जयपुर.पृथ्वीराज नगर योजना उत्तर के सभी शिविर जोन कार्यालय चित्रकूट स्टेडियम वैशाली नगर और पृथ्वीराज नगर योजना दक्षिण के शिविर सामुदायिक भवन सेक्टर- 12 मानसरोवर में आयोजित होंगे. शिविर स्थल पर जनसाधारण की सुविधा के लिए शिविर में नियमन शुल्क और अन्य राशि नगद के अलावा डिमांड ड्राफ्ट और डीडी राशि अधिक होने पर आधिक्या राशि का रिफंड देय होगा.
शिविर में इंटरनेट बैंकिंग से भी भुगतान की सुविधा उपलब्ध है, जिन योजनाओं के शिविर आयोजित किए जा रहे हैं. उनके सदस्यों की सूची जेडीए की वेबसाइट पर अवलोकन के लिए उपलब्ध करवाई गई है. संयुक्त आयुक्त (संसाधन विकास एवं समन्वय/सिस्टम मैनेजमेंट) और पृथ्वीराज नगर के जोन उपायुक्त कैंप आयोजन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाएंगे. साथ ही आगंतुकों से मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करवाया जाना सुनिश्चित करेंगे.