राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जुलाई माह में जेडीए लगाएगा 9 योजनाओं के नियमन शिविर - prithviraj nagar yojana

जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से जुलाई माह में पृथ्वीराज नगर योजना में स्थित गृह निर्माण सहकारी समितियों की 9 आवासीय योजनाओं के नियमन शिविर आयोजित किए जाएंगे.

jaipur news  etv bharat news  regulation camp  housing cooperative society  prithviraj nagar yojana  jaipur development authority
9 योजनाओं के नियमन शिविर

By

Published : Jul 4, 2020, 2:11 AM IST

Updated : Jul 4, 2020, 2:42 AM IST

जयपुर.पृथ्वीराज नगर योजना उत्तर के सभी शिविर जोन कार्यालय चित्रकूट स्टेडियम वैशाली नगर और पृथ्वीराज नगर योजना दक्षिण के शिविर सामुदायिक भवन सेक्टर- 12 मानसरोवर में आयोजित होंगे. शिविर स्थल पर जनसाधारण की सुविधा के लिए शिविर में नियमन शुल्क और अन्य राशि नगद के अलावा डिमांड ड्राफ्ट और डीडी राशि अधिक होने पर आधिक्या राशि का रिफंड देय होगा.

जयपुर विकास प्राधिकरण

शिविर में इंटरनेट बैंकिंग से भी भुगतान की सुविधा उपलब्ध है, जिन योजनाओं के शिविर आयोजित किए जा रहे हैं. उनके सदस्यों की सूची जेडीए की वेबसाइट पर अवलोकन के लिए उपलब्ध करवाई गई है. संयुक्त आयुक्त (संसाधन विकास एवं समन्वय/सिस्टम मैनेजमेंट) और पृथ्वीराज नगर के जोन उपायुक्त कैंप आयोजन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाएंगे. साथ ही आगंतुकों से मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करवाया जाना सुनिश्चित करेंगे.

9 योजनाओं के नियमन शिविर

यह भी पढ़ेंःराजे का Twitter War...क्या सरकार ने वास्तव में अपराधियों के सामने हथियार डाल दिए हैं?

शिविर में आने वालों की पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी और इसके बाद हाथों को सेनेटाइज करके अंदर प्रवेश दिया जाएगा. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जाएगा. ताकि कोरोना संक्रमण से बचाव हो सके.

Last Updated : Jul 4, 2020, 2:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details