जयपुर.जयपुर विकास प्राधिकरण का पूरा फोकस वर्तमान वित्तीय वर्ष में अपने खजाने को भरने पर है. इसके लिए हाल ही में जेडीए ने 4 नई आवासीय योजना भी लांच की है. वहीं अब इन योजनाओं के प्रचार प्रसार पर भी ध्यान दिया जा रहा है. साथ ही जेडीसी ने बकाया वसूली के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल की अध्यक्षता में सोमवार को जेडीए के मंथन सभागार में राजस्व वृद्धि करने के उद्देश्य से समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में जेडीए की चारों नई आवासीय योजनाओं में विकास कार्य तीव्र गति से करने के निर्देश दिए गए है.
उक्त योजनाओं में सड़क, डिमार्केशन कार्य, होर्डिंग भी लगवाए जा रहे हैं. जेडीसी ने बताया कि प्रत्येक योजना पर साइट ऑफिस स्थापित कर कनिष्ठ अभियंता अपनी उपस्थिति देंगे, ताकि योजना स्थल पर आकर पूछताछ करने वाले आम जन को योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी मौके पर ही दी जा सके. जेडीसी ने बताया कि योजनाओं के सेकंड फेज लांच करने के लिए सभी उपायुक्तों को अपने-अपने जोन में अति शीघ्र आवासीय, व्यवसायिक, इकोलॉजिकल और वेयरहाउसिंग योजनाएं तैयार करने के लिए कहा गया है.