राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में निर्माणाधीन ओवरब्रिज की समीक्षा के लिए जेडीए की बैठक, रुके कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश - झोटवाड़ा आरओबी निर्माण

जयपुर विकास प्राधिकरण ने बैठक कर शहर में निर्माणाधीन आरओबी की समीक्षा की है. बैठक में झोटवाड़ा आरओबी (रोड ओवर ब्रिज) के निर्माण में आ रही बाधाओं का शीघ्र समाधान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए. साथ ही दांतली आरओबी की सर्विस लेन में भूमि संबंधी और जाहोता आरओबी में एक स्थाई निर्माण को तत्काल हटाने, और नियमानुसार मुआवजा देने की भी निर्देश दिए गए.

जयपुर विकास प्राधिकरण, under construction ROB

By

Published : Oct 15, 2019, 9:18 PM IST

Updated : Oct 15, 2019, 11:57 PM IST

जयपुर.पूर्वर्ती सरकार के कार्यकाल में शुरू हुए आरओबी के कामों की अब जेडीए ने सुध ली है. कछुए की चाल से चल रहे जयपुर के निर्माणाधीन आरओबी को गति देने के लिए जेडीसी की ओर से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. इस संबंध में आज जेडीए कार्यालय में समीक्षा बैठक हुई.

शहर के निर्माणाधीन आरओबी को मिलेगी गति, झोटवाड़ा, दांतली और जाहोता आरओबी के लिए विशेष निर्देश

बैठक में झोटवाड़ा, दांतली और जाहोता आरओबी को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान जेडीसी ने निर्देश दिए कि झोटवाड़ा आरओबी निर्माण में आ रही कच्ची बस्तियों के परिवारों के जल्द पुनर्वास के लिए कार्य योजना तैयार की जाए. साथ ही दुकानों को शिफ्ट करने के लिए व्यापारियों के साथ बैठक करने के भी निर्देश दिए.

पढे़ंःमैंने बोथरा को चुनकर बहुत बड़ी गलती की, मैं बाड़मेर की जनता से माफी मांगता हूं : कांग्रेस विधायक

इसके अलावा दांतली आरओबी की समीक्षा करते हुए जोन उपायुक्त को निर्देश दिए कि सर्विस लेन में भूमि संबंधी आ रही समस्या को जल्द दूर किया जाए. जबकि जाहोता आरओबी की सर्विस लेन में एक स्थाई निर्माण को तत्काल हटाने और संबंधित को नियमानुसार मुआवजा दिलवाने के निर्देश दिए.

पढे़ंः जम्मू-कश्मीर में राजस्थान के ट्रक ड्राइवर की हत्या आतंकवादियों की बौखलाहट : सतीश पूनिया

बैठक में अभियांत्रिकी निदेशक एनसी माथुर ने आरओबी की प्रगति से भी अवगत कराया. इस दौरान जेडीए सचिव अर्चना सिंह, वित्त निदेशक आदित्य पारीक, अतिरिक्त आयुक्त अवधेश सिंह सहित संबंधित जोन उपायुक्त भी मौजूद रहे. माना जा सकता है कि जेडीसी के निर्देशों के बाद अब कछुए की चाल से चल रहे आरओबी के काम को गति मिलेगी.

Last Updated : Oct 15, 2019, 11:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details