जयपुर.आखिरकार जेडीए ने बारिश से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की सुध ली है. बीते दिनों शहर में हुई तेज बारिश ने सड़कों को छलनी कर दिया था. प्रमुख मार्ग भी सवाल करने लगे थे कि वो गड्ढों से कब मुक्त होंगे. शहर के प्रमुख मार्गों के हालात ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रसारित किया. जिस पर संज्ञान लेते हुए अब जेडीए प्रशासन ने 21 करोड़ रुपए स्वीकृत कर रिपेयर वर्क शुरू किया है.
जेडीए की ओर से यातायात दृष्टि से पेयजल लाईन, सीवर लाईन और बारिश से क्षतिग्रस्त हुई जयपुर शहर की मुख्य सड़कों पर पेच रिपेयर वर्क करवाया जा रहा है. जिसे दिवाली के त्योहार से पहले पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है. जयपुर विकास प्राधिकरण टोंक रोड, सहकार मार्ग, गिरधर मार्ग, कालवाड़ रोड, निवारू रोड, जाहोता रोड, वीर हनुमान जी रोड, धाबास रोड, वैशाली नगर, मालवीय नगर, सिद्धार्थ नगर, रामनगर, सांगानेर क्षेत्र में पेच रिपेयर वर्क कर रहा है.