जयपुर.राजधानी जयपुर में अवैध अतिक्रमणों के खिलाफ जेडीए की कार्रवाई लगातार जारी है. जेडीए की ओर से अवैध अतिक्रमणों की सूचना पर कार्रवाई की जा रही है. जेडीए का पीला पंजा शुक्रवार को अपनी बेशकीमती सरकारी जमीन को बचाने के लिए चला.
बता दें कि जोन 10 के क्षेत्राधिकार पटवार हल्का लूणियावास, तहसील सांगानेर, ग्राम गोविंदपुरा उर्फ रोपाडा से रिंग रोड तक लगती हुई भूमि के खसरा नंबर 687, 689, 690, 692, 692/1749, 706, 1014, 1015, 1021 की करीब 105 बीघा जेडीए स्वामित्व की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया हुआ था. यहां बीते करीब 30 साल से अवैध कब्जा-अतिक्रमण कर मिट्टी की डोल बनाकर, पत्थर सीमेंट के पिल्लर गाढ़, तारबंदी कर अवैध रूप से फसल उगाकर खेती की जा रही थी.
ये पढ़ें:मीणा-मीना विवाद के स्थायी समाधान के लिए CM से मिले 3 विधायक