जयपुर.शहर में जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने तीन मंजिला अवैध व्यवसायिक भवन को सील किया है. दो भूखंडों को अवैध रूप से जोड़कर जीरो सेटबेक पर बायलॉज का गंभीर वायलेशन कर पूर्व में निर्मित बेसमेंट और ग्राउंड तल पर निर्मित हाल ही में निर्माणाधीन दुकानों के ऊपर तीन मंजिला अवैध व्यवसायिक ढांचे को सील किया गया है.
जेडीए के मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी के अनुसार जोन 9 के क्षेत्राधिकार में कुसुम विहार जगतपुरा में भूखंड संख्या 332, 333 दो आवासीय भूखंडों को अवैध रूप से संयुक्त कर बिना जेडीए की अनुमति और बिना स्वीकृति के जीरो सेटबैक पर बायलॉज का गंभीर उल्लंघन किया. जहां पूर्व में निर्मित बेसमेंट और ग्राउंड तल पर निर्मित दुकानों के ऊपर कोरोना और लॉकडाउन में मौका पाकर तीन मंजिला अवैध व्यवसायिक ढांचे का निर्माण कर लिया गया था.
अवैध निर्माण को रोकने के लिए धारा 32- 33 जेडीए एक्ट के तहत नोटिस दिए गए. अवैध निर्माण रुकवाकर निर्माण को हटाने के लिए पाबंद किया गया था, लेकिन निर्माणकर्ता की ओर से फिर भी आगे अवैध निर्माण कर लिया गया. अवैध निर्माण में उपयोग लिए गए औजार और उपकरण जब्त किए गए हैं. अवैध बिल्डिंग का पूरा होकर व्यवसायिक गतिविधियां प्रारंभ होने की संभावना को देखते हुए पुराने निर्माण पर हाल ही में तीन मंजिल नव निर्माणाधीन अवैध व्यवसायिक ढांचे की नियमानुसार सिलिंग कार्रवाई की गई है.
पढ़ें-6.5 फीट के कोबरा ने उगला 2 फीट का सांप, नजारा देख लोगों के उड़े होश
अवैध बिल्डिंग के प्रवेश द्वारों को जयपुर विकास प्राधिकरण की इंजीनियरिंग शाखा द्वारा ईटों की दीवार से चुनवा कर और ताले सील लगाकर जेडीए एक्ट के तहत अवैध बिल्डिंग को सील किया गया है. जेडीए प्रवर्तन अधिकारी, रामनगरिया पुलिस थाना और जेडीए जाब्ते के सहयोग से कार्रवाई की गई है.