जयपुर. राजधानी में जयपुर विकास प्राधिकरण की जमीनों पर भू-माफियाओं की नजर है. भू-माफिया लगातार जेडीए की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं और जेडीए उनकी सुरक्षा करने तक की स्थिति में नहीं है. रूपा की नांगल गांव में भी भू-माफियाओं ने लॉकडाउन के दौरान जेडीए की करीब तीन बीघा भूमि पर कब्जा कर लिया था. जिसपर जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए जेसीबी की मदद से अवैध निर्माण को ध्वस्त किया है.
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि, जयपुर के जोन 13 में रूपा की नांगल में खसरा नंबर 166 में लॉकडाउन के दौरान करीब 3 बीघा जेडीए स्वामित्व भूमि पर तारबंदी, दीवारों, टीनसेट, हॉल और कोटड़िया बनाकर भू-माफियाओं ने अतिक्रमण कर लिया था. जिस पर प्राप्त शिकायत के आधार पर अविलंब कार्रवाई करते हुए जेसीबी से अतिक्रमण को ध्वस्त कर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया है.