जयपुर.राजधानी में गुरुवार को भी जेडीए ने दो जगहों पर कार्रवाई की थी. अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई के साथ ही अवैध खनन के खिलाफ भी कार्रवाई की गई थी. वहीं शुक्रवार को भी जेडीए की ओर से अवैध निर्माण को सील किया गया.
जेडीए के मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन अधिकारी रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन- 1 में मालवीय नगर स्थित सिद्धार्थ नगर में भूखंड संख्या ई- 100 में जिओ सेटबेक पर बाइलॉज का गंभीर वायलेशन कर जी प्रथम, जी द्वितीय और तृतीय मंजिल का निर्माण जेडीए की बिना अनुमति के कर लिया गया था. इसे पहले जेडीए एक्ट के तहत नोटिस जारी कर निर्माण कार्य बंद करवा दिया गया था. उसके बाद निर्माणकर्ताओं द्वारा चौथी मंजिल के ऊपर निरंतर निर्माण कार्य किया जा रहा था, जिसकी स्थानीय लोगों द्वारा बार-बार शिकायत की जा रही थी.