जयपुर.राजधानी में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जेडीए की कार्रवाई लगातार जारी है. जेडीए ने जयसिंहपुरा बास में करीब 40 बीघा सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाए हैं. जेडीए को काफी समय से सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थी, जिस पर आज कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
ये पढ़ें:खबर का असर: हेरिटेज को नुकसान पहुंचा रहे निर्माण को विजिलेंस टीम ने किया ध्वस्त
जेडीए के मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी के मुताबिक जोन 11 क्षेत्र में जयसिंहपुरा बास गांव में जेडीए स्वामित्व की भूमि के खसरा नंबर 1040/ 1113, 1045 /1114, 1046, 540 और 652 पर अतिक्रमण कर अवैध कब्जा कर लिया गया था. सरकारी जमीन पर करीब 50 कच्चे-पक्के मकान, टीन शेड, छप्पर, बाड़े, तिरपाल लगाकर अवैध निर्माण और अतिक्रमण कर लिया गया था. अवैध निर्माण और अवैध अतिक्रमण को जोन 11 के स्टाफ, अमीन, तहसीलदार और कनिष्ठ अभियंता की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते ने जेसीबी मशीन और मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया है.
ये पढ़ें:जयपुर: आवासन मंडल ने 60 करोड़ की भूमि को करवाया अतिक्रमण मुक्त
बता दें कि, कार्रवाई के दौरान जेडीए दस्ते को विरोध का सामना भी करना पड़ा. लेकिन इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा, जिससे जेडीए की कार्रवाई में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हुई. अवैध निर्माण और अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर करीब 40 बीघा बेशकीमती सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया है. इस सरकारी भूमि की अनुमानित कीमत करीब 150 करोड रुपए बताई जा रही है. जोन उपायुक्त 11 और 10, प्रवर्तन अधिकारी जोन 11, पुलिस से प्राप्त अतिरिक्त पुलिस बल, स्थानीय पुलिस थाना भांकरोटा का जाप्ता, जेडीए में उपलब्ध जाप्ता, लेबर गार्ड और जोन में पदस्थापित अमीन, कनिष्ठ अभियंता की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते ने कार्रवाई की है.