राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

JDA ने दस बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को किया विफल

जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने कार्रवाई करते हुए ग्राम खेड़ी गोकुलपुरा में रिंग रोड के पास दो अलग-अलग स्थानों पर करीब दस बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया है. साथ ही ग्राम सेवापुरा में सड़क सीमा की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया है.

jaipur news, JDA removed illegal colony,
जेडीए ने दस बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को किया विफल

By

Published : Sep 24, 2020, 1:56 AM IST

जयपुर.जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने कार्रवाई करते हुए ग्राम खेड़ी गोकुलपुरा में रिंग रोड के पास दो अलग-अलग स्थानों पर करीब दस बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया है. साथ ही ग्राम सेवापुरा में गैर मुमकिन रास्ते की भूमि और झालाना डूंगरी, बाईजी की कोठी में सड़क सीमा की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है. मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-14 क्षेत्र ग्राम खेड़ी गोकुलपुरा, रिंग रोड के पास दो अलग-अलग स्थानों पर करीब 8 बीघा और 2 बीघा कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयोजनार्थ बिना जेडीए की अनुमति और बिना स्वीकृति के बनाई गई सड़कें, बाउण्ड्रीवाल, सीमेन्ट-पत्थर के पिलर और अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त किया है.

जेडीए ने दस बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को किया विफल

जोन-14 के तहसीलदार, पटवारी की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन और मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया गया और अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयासों को विफल किया गया है. प्रवर्तन अधिकारी जोन-14, स्थानीय पुलिस थाना सांगानेर सदर का जाब्ता, जेडीए में उपलब्ध जाब्ता, लेबर गार्ड, जोन में पदस्थापित तहसीलदार, पटवारी की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि जोन-13 क्षेत्र ग्राम सेवापुरा में खसरा नम्बर 26 रकबा 0.04 हैक्टर में से करीब 50 मीटर गैर मुमकिन रास्ते की भूमि पर अतिक्रमण कर सीमेन्ट और पत्थर के पिलर लगाकर की गई तारबन्दी, बनाई गई मिट्टी की डोल, लकड़ी की छड़ियां, कांटों की बाड़ और अवैध कब्जे-अतिक्रमणों को ध्वस्त किया है.

यह भी पढ़ें-जन घोषणा पत्र की पूरी की गई घोषणाओं को जनता के सामने रखने की तैयारी में जुटी सरकार

जोन-13 के राजस्व स्टाफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन और मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया और गैरमुमकिन रास्ते की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया. इसी प्रकार जोन-01 क्षेत्र में झालाना डूंगरी, बाईजी की कोठी 6 दुकानों के पास रोड सीमा पर अस्थायी अतिक्रमण कर लगाए गए थड़ी-ठेलें, लोहे-लकड़ी की टेबल-कुर्सियों को प्रवर्तन दस्ते द्वारा मजदूरों की सहायता से हटवाकर रोड सीमा को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details