जयपुर.जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते द्वारा सोमवार को शहर के भीतरी इलाकों में कार्रवाई की गई. जेडीए टीम ने अशोक विहार, गुर्जर की थड़ी में सड़क सीमा और करतारपुरा नाले के बहाव क्षेत्र में किए जा रहे अतिक्रमणों को हटाया.
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-5 अशोक विहार और गुर्जर की थड़ी में सड़क सीमा में करीब 10 गुणा 30 में बाउंड्रीवाल बनाकर अतिक्रमण कर लिया था, जिसे जेसीबी द्वारा ध्वस्त कर सड़क की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. इसी प्रकार करतारपुरा नाले पर मिट्टी और मलबा डालकर नाले को सकरा कर दिया गया था, जिससे नाले के बहाव में रुकावट आ गई थी, जिसे ट्रैक्टर-ट्रॉली और डंपरों की सहायता से मलबा हटाया गया. इसके बाद अब मॉनसून के समय पानी का बहाव की राह आसान हो सकेगी.