राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जेडीए के नवनियुक्त आयुक्त रवि जैन ने सम्भाला कार्यभार, अफसरों संग बैठक कर विकास के मुद्दों पर की चर्चा

जेडीए के नवनियुक्त आयुक्त रवि जैन ने गुरुवार को कार्यभार (JDA new commissioner took charge) ग्रहण किया. उन्होंने अधिकारियों (ravi jain took meeting with officials) के साथ बैठक लेकर विकास कार्यों से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा भी की.

jda newly appointed commissioner took charge
नवनियुक्त आयुक्त रवि जैन ने सम्भाला कार्यभार

By

Published : Apr 14, 2022, 10:43 PM IST

जयपुर. जयपुर विकास प्राधिकरण के नवनियुक्त आयुक्त रवि जैन ने गुरुवार को कार्यभार ग्रहण किया. कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने (ravi jain took meeting with officials) अधिकारियों के साथ बैठक ली. बैठक में उन्होंने आमजन की अपेक्षाओं को पूरा करने और राज्य सरकार की प्राथमिक्ताओं को पूरा कराने के साथ प्रोजेक्टस को समय अनुसार करवाने पर चर्चा की.

बैठक के दौरान रवि जैन ने अधिकारियों से उनके कार्यदायित्वों की जानकारी लेते हुए वर्तमान में चल रहे प्रोजेक्ट्स की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि एलिवेटेड रोड, फ्लाईओवर, द्रव्यवती नदी, आईपीडी टावर, गांधी सेंटर समेत अन्य सभी प्रोजेक्ट्स के कार्य प्रगति पर हैं. जेडीए की ओर से सोडाला एलिवेटेड रोड, द्रव्यवती नदी परियोजना का शेष कार्य और आईपीडी टावर एसएमएस, गांधी दर्शन म्यूजियम, राजस्थान इन्टरनेशनल सेन्टर, सात चौराहों पर यातायात सुधारीकरण और सौन्द्रर्यीकरण कार्य में तेजी की भी बात की.

पढें:Jaipur Elevated Road Project: बार-बार बदल रही एलिवेटेड रोड की डेडलाइन, अब मंत्री जी खुद करेंगे निरीक्षण

कार्यभार ग्रहण करने के बाद रवि जैन ने अभियांत्रिकी शाखा के अधिकारियों से वर्तमान में चल रहे प्रोजेक्ट्स की जानकारी ली. प्रोजेक्ट्स को समय सीमा में पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि जेडीए की ओर से मुख्यमंत्री के निर्देशन में जयपुर शहर में सुनियोजित विकास के लिए कार्य किया जायेगा. सभी शाखाओं को दुरुस्त करते हुए और जो भी बड़े प्रोजेक्ट्स जयपुर शहर में शुरू हुए हैं उनकी निरन्तर मॉनिटरिंग की जायेगी ताकि वह समय से पूरे हों.

ABOUT THE AUTHOR

...view details