जयपुर. जयपुर के बस्सी इलाके में सुमेल ग्राम पंचायत में जेडीए ने एक नवनिर्मित पुलिया के दोनों ओर सुरक्षा दीवार बनाए बिना ही उसे यातायात के लिए खोल दिया है. पुलिया के दोनों ओर रस्सी के सहारे बांस बांध दिये गये हैं. इससे यहां किसी भी वक्त बड़ा हादसा होने की आशंका है.
जिम्मेदारों की अनदेखी और लापरवाही आमजन के जीवन पर यहां कभी भी भारी पड़ सकती है. बस्सी उपखण्ड के लोग जान हथेली पर लेकर पुलिया से आवागमन कर रहे हैं. ग्राम पंचायत सुमेल को यह पुलिया दिल्ली बाईपास से जोड़ती है. पिछले साल बारिश की वजह से इसे बंद कर दिया गया था. अब जेडीए ने नवनिर्मित पुलिया को चालू कर दिया है, लेकिन सुरक्षा के मानकों का कोई ध्यान नहीं रखा गया है.
यहां पुलिया के दोनों ओर करीब 10-10 फीट पानी का भराव है. ऐसे में पुलिया पर सुरक्षा दीवार नहीं होने से हादसा होने की संभावना बनी रहती है. इस पुलिया पर बांस लगाकर उन पर रस्सी बांधकर जिम्मेदारी की इतिश्री की गई है. ग्राम पंचायत सरपंच अजय सिंह ने बताया कि जेडीए ने आधा अधूरा पुलिया व सड़क निर्माण कार्य कर रास्ता शुरू कर दिया गया है. ऐसे में पंचायत प्रशासन व ग्रामीणों में रोष व्याप्त है.