राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रस्सी-बांस से रुकेंगे हादसे : बस्सी में पुल के दोनों ओर बांस पर रस्सी बांधकर कर दिया आवागमन शुरू, हादसे की आशंका - Jaipur Bassi Pulia Jaipur News

जयपुर के बस्सी उपखण्ड इलाके की सुमेल ग्राम पंचायत में दिल्ली बाईपास से जुड़ने वाली सड़क मार्ग को पिछले साल बारिश की वजह से बंद कर दिया गया था. अब जेडीए ने नवनिर्मित पुलिया को शुरू कर दिया है. लेकिन सुरक्षा मानकों की घोर अवलेहना की गई है.

जेडीए ने बिना सुरक्षा दीवार वाले पुल को किया शुरू
जेडीए ने बिना सुरक्षा दीवार वाले पुल को किया शुरू

By

Published : Sep 29, 2021, 4:14 PM IST

Updated : Sep 29, 2021, 9:03 PM IST

जयपुर. जयपुर के बस्सी इलाके में सुमेल ग्राम पंचायत में जेडीए ने एक नवनिर्मित पुलिया के दोनों ओर सुरक्षा दीवार बनाए बिना ही उसे यातायात के लिए खोल दिया है. पुलिया के दोनों ओर रस्सी के सहारे बांस बांध दिये गये हैं. इससे यहां किसी भी वक्त बड़ा हादसा होने की आशंका है.


जिम्मेदारों की अनदेखी और लापरवाही आमजन के जीवन पर यहां कभी भी भारी पड़ सकती है. बस्सी उपखण्ड के लोग जान हथेली पर लेकर पुलिया से आवागमन कर रहे हैं. ग्राम पंचायत सुमेल को यह पुलिया दिल्ली बाईपास से जोड़ती है. पिछले साल बारिश की वजह से इसे बंद कर दिया गया था. अब जेडीए ने नवनिर्मित पुलिया को चालू कर दिया है, लेकिन सुरक्षा के मानकों का कोई ध्यान नहीं रखा गया है.

बस्सी में पुल की दीवार बनाए बिना शुरू कर दिया आवागमन

यहां पुलिया के दोनों ओर करीब 10-10 फीट पानी का भराव है. ऐसे में पुलिया पर सुरक्षा दीवार नहीं होने से हादसा होने की संभावना बनी रहती है. इस पुलिया पर बांस लगाकर उन पर रस्सी बांधकर जिम्मेदारी की इतिश्री की गई है. ग्राम पंचायत सरपंच अजय सिंह ने बताया कि जेडीए ने आधा अधूरा पुलिया व सड़क निर्माण कार्य कर रास्ता शुरू कर दिया गया है. ऐसे में पंचायत प्रशासन व ग्रामीणों में रोष व्याप्त है.

पढ़ें- भिवाड़ी : घर में आधी रात हुआ जोरदार धमाका..जलता हुआ आदमी एक मंजिल से गिरा, झाड़ियों में कूदकर बुझाई आग

सरपंच ने यह भी बताया कि पहले 30 फुट से अधिक लंबी पुलिया बनी हुई थी. अगस्त 2020 में तेज बारिश के बाद पानी की आवक से पुलिया डूब गई थी और पुलिया पर 4 फुट अधिक पानी भर जाने के कारण एक कार भी पानी में डूब गई थी, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद इसे बंद कर दिया गया था. सरपंच ने यह भी बताया कि सड़क के नीचे जो पुलिया बनाई गई है, उसमें पाइप भी नहीं लगाए गए हैं. पुराने पाइप अवरुद्ध हो चुके हैं. ऐसे में पानी का निकास अवरुद्ध है. जयपुर की ओर से पानी की आवक होने पर सड़क से ऊपर पानी निकलने के बाद पुलिया के क्षतिग्रस्त होने के आसार दिख रहे हैं.

अब सुविधा बनी दुविधा

अपनी जान जोखिम पर डालकर सफर कर रहे राहगीर ने बताया कि भारी वाहन यहां से गुजरता है तो आधी अधूरी बनी हुई सड़क पर दीवार नहीं होने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

Last Updated : Sep 29, 2021, 9:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details