जयपुर. लॉकडाउन के बाद से ही जयपुर विकास प्राधिकरण की कार्रवाई लगातार जारी है. जेडीए की ओर से अवैध निर्माण और अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने मंगलवार को बांडी नदी के पास ग्राम चवर का बास में अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया है और कचोलिया गांव में आम रास्ते को भी अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया है.
रास्तों को कराया अतिक्रमण मुक्त जेडीए के मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी के मुताबिक जोन 13 क्षेत्र में ग्राम कचोलिया में करीब 100 मीटर रास्ते में पिल्लर गाड़कर, तारबंदी कर छड़िया डालकर मौके पर बने ग्रेवल रोड वाले आम रास्ते को अवरुद्ध कर अतिक्रमण कर लिया गया था, जिसे जेसीबी और मजदूरों की सहायता से स्थानीय पुलिस थाने के सहयोग से आम रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया है.
पढ़ें-सोने के पिंजरे में नजरबंद कांग्रेस सरकारः राजेंद्र राठौड़
रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन 13 क्षेत्र में ग्राम चंवर का बास बांडी नदी के पास अवैध रूप से लगभग 3 बीघा निजी खातेदारी की कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी विकसित करने के लिए ग्रेवल सड़क का निर्माण कर लिया गया था. जिसे जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने जेसीबी की सहायता से दोस्त किया है और अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया है. प्रवर्तन अधिकारी जोन 13, स्थानीय पुलिस थाना का जाब्ता, जेडीए में उपलब्ध जाब्ता, लेबर गार्ड और प्रवर्तन दस्ते द्वारा कार्रवाई की गई है.
जेडीए बीपीसी की बैठक में 3 प्रकरणों का निस्तारण
जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त गौरव गोयल की अध्यक्षता में मंगलवार को चिंतन सभागार में बीपीसी बैठक आयोजित की गई. बैठक में 7 प्रकरण रखे गए, जिनमें से 3 प्रकरणों का अनुमोदन किया गया. बैठक में जोन 8 स्थित शिव एनक्लेव योजना में 0.38 हेक्टेयर भूमि के एकल पट्टे और बुद्धसिंहपुरा तहसील सांगानेर में करीब 0.35 हेक्टेयर भूमि के व्यवसायिक एकल पट्टे का अनुमोदन किया गया. बैठक में निजी खातेदारी की योजना प्रीम प्रोविंस की रिटेल व्यवसायिक भूखंड संख्या आरसी 01 क्षेत्रफल करीब 3642 वर्गगज में दुकानों की प्लानिंग का अनुमोदन किया गया.