जयपुर. निगम प्रशासन के बाद अब जेडीए ने भी अवैध कोचिंग सेंटर और रूफटॉप रेस्टोरेंट के खिलाफ मोर्चा खोला है. ईटीवी भारत ने अवैध रूफटॉप और बिना एनओसी के चल रहे कोचिंग सेंटर की खबर प्रसारित करने के बाद जेडीए प्रशासन सख्त हुआ है. जेडीए की ओर से 118 कोचिंग और 64 रूफटॉप रेस्टोरेंट को नोटिस थमाया गया है. और 7 दिन का समय देकर नियमों के तहत व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की हिदायत दी है. ऐसा नहीं होने पर जेडीए प्रशासन सील करने की कार्रवाई करेगा.
जेडीए प्रशासन की ओर से पहले जयपुर शहर में संचालित कोचिंग संस्थान और रूफटॉप रेस्टोरेंट का सर्वे कराया गया. जेडीए विजिलेंस टीम की प्रमुख प्रीति जैन ने बताया कि जोनवार सर्वे कर 151 कोचिंग सेंटर और 84 रूफटॉप रेस्टोरेंट्स की सूची तैयार की गई है. इनमें आवासीय भवन में चल रही व्यवसायिक गतिविधि, सेफ एंट्री और एग्जिट, बिल्डिंग में फायर एनओसी और पार्किंग की सुविधा नहीं मौजूद होने की स्थिति में 118 कोचिंग सेंटर और 64 रूफटॉप रेस्टोरेंट्स को नोटिस दिए गए हैं.