जयपुर.राज्य सरकार के कोरोना वायरस के विरुद्ध जन आंदोलन के तहत जयपुर विकास प्राधिकरण ने दो लाख मास्क का कार्यादेश दिया है. इसके साथ ही अधिशासी अभियंताओं की छह टीमें बनाई है, जो क्षेत्र में मास्क वितरित करेगी. अब तक जेडीए प्रशासन की तरफ से 31 हजार मास्क वितरित किए जा चुके हैं.
कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन के तहत जेडीए द्वारा जयपुर शहर में कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क वितरण के साथ मास्क पहनने, उचित दूरी रखने और भीड़ से बचने के नियमों की पालना की समझाइश की जा रही है. वहीं अब जेडीए प्रशासन ने दो लाख मास्क बनाने का कार्य आदेश जारी करते हुए 6 टीमों का भी गठन किया है. इस संबंध में जेडीसी गौरव गोयल ने बताया कि जेडीए द्वारा पूरे अक्टूबर महीने में मास्क वितरण और समझाइश कार्य किया जाएगा. जेडीए द्वारा मास्क बनाने के लिए निविदा आमंत्रित की गई थी, जिसके तहत एक प्राइवेट फर्म को 2 लाख मास्क बनाने का कार्यादेश शनिवार को जारी किया गया.