जयपुर.आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सड़क के सुदृढ़ीकरण और सुगम यातायात उपलब्ध करवाने के लिए जेडीए ने विभिन्न जोन में 7 करोड़ रुपए के कार्य आदेश जारी किए हैं. साथ ही आम रास्ते की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाते हुए रास्ता दोबारा शुरू कराया गया.
जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल ने आगामी 3 से 6 महीने में शहर के विभिन्न जोन में सड़कों को दुरुस्त करने और नवीनीकरण के लिए 7 करोड़ का कार्य आदेश जारी किया है. जोन 13 में ग्राम भैरू खेजड़ा से ग्राम खोरा श्यामदास तक 4.30 किलोमीटर लंबाई में सीमेंट और डामर सड़कों के नवीनीकरण कार्य के लिए 1 करोड़ 65 हजार का कार्यादेश जारी किया गया है.
जेडीए की ओर से ये काम लगभग 6 महीने में पूरा किया जाएगा. वहीं ग्राम देवगांव रोड से आत्माराम कॉलेज होते हुए मुख्य बाजार तक 2.10 किलोमीटर लंबाई में सीमेंट और डामर सड़कों के नवीनीकरण कार्य पर 54 लाख 23 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे. इसकी डेडलाइन 3 महीने निर्धारित की गई है.
वहीं जोन 13 में भानपुर कला से टोडा मीणा रोड का नवीनीकरण और मुंडला से लाली पापड़ सड़क तक सड़क का निर्माण कार्य किया जाएगा. यहां 1 करोड़ 77 लाख रुपए का कार्य आदेश जारी किया गया है. इस सड़क की कुल लंबाई 8.40 किलोमीटर है. जिसमें सीमेंट और डामर सड़कों का कार्य करवाया जाएगा. इस काम को करने के लिए लगभग 6 महीने का समय निर्धारित किया गया है.
पढ़ें-जयपुर मेट्रो में जूनियर इंजीनियर और मेंटेनर के 39 पदों पर 5 फरवरी को परीक्षा
वहीं जोन 9 में आवासीय योजना महल ए, ए विस्तार और ई ब्लॉक में आंतरिक सड़कों के निर्माण पर 35 लाख 30 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे. सड़क निर्माण से आवासीय योजना महल और आस-पास के आवासियों को सुगम आवागमन उपलब्ध होगा. जोन 6 में 100 फीट चौड़ी बिना रोड तक सड़क नवीनीकरण के निर्माण के लिए 3 करोड़ 30 लाख रुपए का कार्य आदेश जारी किया गया. ये काम लगभग 6 महीने में पूरा कर लिया जाएगा.
वहीं प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए जोन 10 में दादू दयाल नगर और मयूर विहार के बीच में आम रास्ते की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराकर, रास्ते को चालू कराया गया. यहां अवैध दीवार बनाकर रास्ता अवरुद्ध किया गया था. जिसे राजस्व और तकनीकी शाखा की निशानदेही पर ध्वस्त किया गया.