जयपुर.जेडीए (जयपुर विकास प्राधिकरण) परिसंपत्तियों की नीलामी करने जा रहा है. इसको लेकर जेडीसी टी रविकांत ने बुधवार को 4 नीलामी समितियों का गठन किया. जिससे नीलामी प्रक्रिया को सरलता से संचालित किया जा सकेगा. सितंबर महीने से ही ये प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
जेडीए के आवासीय, व्यावसायिक और दूसरी श्रेणी के भूखंडों को लेकर लोगों की बढ़ती मांग को देखते हुए, ये फैसला लिया गया है. जेडीए प्रशासन की ओर से सितंबर महीने से जेडीए में नीलामी करने के लिए सुबह और शाम चार-चार नीलामी काउंटर शुरू किए जाएंगे. ताकि ज्यादा से ज्यादा आमजन, परिसंपत्तियों में रुचि रखने वाले संस्था और व्यक्ति इस नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे.