राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जेडीए ने ली वर्षा जल संरक्षण संरचनाओं और रिचार्ज शाफ्ट की सुध - Start cleaning

शहर में भूजल स्तर बढ़ाने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण ने वर्षा जल संरक्षण, रिचार्ज शाफ्ट के रखरखाव पर ध्यान देने के साथ साफ-सफाई का कार्य करवा रहा है.

जयपुर विकास प्राधिकरण,  वर्षा जल संरक्षण , रिचार्ज शाफ्ट ,Jaipur Development Authority,  Rain water conservation, Jaipur news
जेडीए ने वर्षा जल संरक्षण की शुरू की कवायद

By

Published : May 12, 2021, 11:09 PM IST

जयपुर. शहर में जयपुर विकास प्राधिकरण वर्षा जल संरक्षण, रिचार्ज शाफ्ट के रखरखाव और साफ-सफाई का कार्य करवा रहा है ताकि वर्षा जल का सदुपयोग किया जा सके. इस पर भूजल स्तर में भी वृद्धि होगी.

पढ़ें:बांसखो में इंटरनेशनल नर्स डे पर नर्सिंग स्टाफ सम्मानित

जयपुर शहर में भूजल स्तर बढ़ाने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से निर्मित वर्षा जल संरक्षण संरचनाओं और रिचार्ज शाफ़्ट के संधारण कार्य के तहत वर्षा ऋतु से पहले साफ सफाई का कार्य करवाया जा रहा है. इसे 30 जून से पहले पूरा कर लिया जाएगा ताकि वर्षा जल का सदुपयोग किया जा सके. जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा वर्षा जल संरक्षण के लिए 210 वर्षा जल संरक्षण संरचनाओं और 141 रिचार्ज शाफ्ट का निर्माण कर वर्षा जल का अधिकतम सदुपयोग सुनिश्चित किया जा रहा है.

इसके अतिरिक्त 32 वर्षा जल संरक्षण संरचनाओं का निर्माण हाल ही में किया गया है. जेडीसी गौरव गोयल के अनुसार यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के निर्देश पर जेडीए की ओर से वर्षा जल संरक्षण का कार्य किया जा रहा है. जेडीए की ओर से बुधवार तक 17 वर्षा जल संरक्षण संरचनाओं और 19 रिचार्ज शाफ्ट के रखरखाव और साफ-सफाई का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. शहर में वर्तमान में बीसलपुर से जलापूर्ति हो रही है. आलम ये है कि बीते वर्ष आमेर का मावठा तक बीसलपुर से ही भरा गया लेकिन अब जयपुर विकास प्राधिकरण शहर का भू जल स्तर बढ़ाने की कवायद में जुट गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details