राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ई-मित्र से कर सकेंगे JDA की ऑनलाइन सेवाओं में आवेदन, शुल्क भी हुआ निर्धारित

जेडीए ने अपनी विभिन्न सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है. आम जनता को सहूलियत देने के लिए ये सुविधा शुरू की गई है. जिसका निर्धारित शुल्क भी तय किया गया है. ई-मित्र पर ऑनलाइन सर्विस में आवेदन भरने, फीस जमा कराने और डिमांड नोट की भी व्यवस्था रहेगी.

Jaipur Development Authority,  JDA launched online service
जेडीए ने अपनी विभिन्न सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है

By

Published : Nov 30, 2020, 7:42 PM IST

जयपुर. जेडीए ने अपनी विभिन्न सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है, ताकि लोगों को जेडीए मुख्यालय पर स्थित नागरिक सेवा केंद्र तक ना आना पड़े. हालांकि ऑनलाइन आवेदन के लिए लोगों के पास जरूरी संसाधन नहीं होने की वजह से अमूमन दिक्कत का सामना करना पड़ता है. जिसके चलते ना चाहते हुए भी उन्हें जेडीए के चक्कर काटने पड़ते हैं.

इस समस्या को दूर करने के लिए अब जेडीए प्रशासन ने ई-मित्र पर आवेदन करने की सुविधा शुरू की है. जेडीए की सभी प्रमुख ऑनलाइन सेवाओं को लोग अपने नजदीकी ई-मित्र पर जाकर इस्तेमाल कर सकेंगे. भूखंड का पट्टा लेना हो या नाम हस्तांतरण, भूखंड का पुनर्गठन और लीज मुक्ति प्रमाण पत्र के लिए भी ई-मित्र पर आवेदन किया जा सकेगा. इन सुविधाओं के लिए निश्चित शुल्क भी निर्धारित किया गया है.

पढ़ें-जयपुरः जेडीए द्वारा बनाए जा रहे एलिवेटेड और आरओबी प्रोजेक्ट तय समय पर किये जाएंगे पूरे

आवेदन भरने और उसके साथ दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करने के लिए 50 रुपए, आवेदन के साथ 2 हज़ार तक फीस, डिमांड नोट के लिए ई-मित्र संचालन को 10 रुपए देने होंगे. जबकि 2000 रुपए से अधिक शुल्क होने पर प्रति 1 हजार तक 2 रुपए अतिरिक्त ई-मित्र संचालक को देने होंगे.

जेडीए अधिकारियों की माने तो पट्टा लेने से लेकर, मुक्ति प्रमाण पत्र के लिए जेडीए की वेबसाइट पर आवेदन होता है. और अब ये व्यवस्था ई-मित्र पर भी उपलब्ध होने से आवेदकों को सहूलियत होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details