जयपुर. जयपुर विकास प्राधिकरण की जोन 8 में मोहनलाल सुखाड़िया और प्रियदर्शिनी नगर आवासीय योजना में आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है. कोरोना वायरस बचाव के लिए घोषित 21 दिन के लॉकडाउन को देखते हुए, अब ये तारीख 30 अप्रैल तक बढ़ाई गई है. जबकि योजना की लॉटरी 13 मई को निकाली जाएगी.
जेडीए प्रशासन ने 346 भूखण्ड वाली शिव एंक्लेव योजना के सफल होने के बाद, प्राइवेट सेक्टर को कंपटीशन देने के लिए दो और आवासीय योजना लांच की. मुहाना मंडी के पास प्रियदर्शिनी आवासीय योजना और अजमेर रोड पर दहमी कलां गांव के पास मोहनलाल सुखाड़िया नगर योजना लॉन्च की गई. आम जनता की पसंद को ध्यान में रखते हुए ये योजनाएं लॉन्च की गई, लेकिन कोरोना वायरस बचाव के लिए घोषित 21 दिन के लॉकडाउन को देखते हुए इन योजनाओं में आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक बढ़ाई गई है. वहीं योजना की लॉटरी 13 मई को निकाली जाएगी.