राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

4 नई आवासीय योजनाएं शुरू करेगा जेडीए, जोन उपायुक्तों को भूमि चिह्नित करने के निर्देश

जेडीए की ओर से जल्द ही 4 नई आवासीय योजनाएं लांच की जाएंगी. इनमें आवासीय, व्यवसायिक, इकोलॉजिकल, वेयर हाउसिंग, सेक्टर व्यावसायिक और मिश्रित भू-उपयोग शामिल होगी. इसके लिए जोन उपायुक्तों को भूमि चिन्हित करने के निर्देश दे दिए गए हैं.

JDA will start four new housing schemes
चार नई आवासीय योजनाएं शुरु करेगा जेडीए

By

Published : Sep 9, 2020, 7:40 AM IST

जयपुर. जेडीए राजस्व बढ़ोतरी के लिए चार नई आवासीय योजनाएं लेकर आया है. इसके साथ ही जेडीसी ने जोन उपायुक्तों को अपने-अपने क्षेत्र में नई योजनाएं सृजित किए जाने के लिए भूमि चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं. जेडीए प्रशासन ने नई योजनाओं और चिन्हित भूमि पर लॉटरी से पहले ही आवश्यक विकास कार्य कराने का लक्ष्य तय किया है.

चार नई आवासीय योजनाएं शुरू करेगा जेडीए

जयपुर विकास प्राधिकरण राजस्व वृद्धि को लेकर नई योजनाओं पर काम कर रहा है. इसे लेकर पीटी सर्वे कराया जा रहा है. सर्वे रिपोर्ट आने के बाद विकास कार्य करवाकर नई योजनाएं लॉन्च की जाएंगी. नई योजनाओं में आवासीय, व्यवसायिक, इकोलॉजिकल, वेयर हाउसिंग, सेक्टर व्यावसायिक और मिश्रित भू-उपयोग शामिल होगी. वहीं सभी जोन उपायुक्तों को अपने-अपने क्षेत्र में नई योजनाओं के लिए भूमि चिह्नित करने के कहा गया है.

यह भी पढ़ें:ग्राम पंचायतों में सरकारी प्रयोजनों के लिए भूमि होगी आरक्षित

जेडीसी ने बताया कि नई योजनाओं में लोगों के घर बनाने से पहले मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. हाल ही में लॉन्च की गई 4 आवासीय योजनाओं में 6.83 करोड़ रुपए के विकास कार्य कराए जाएंगे. गोकुल नगर, निलय कुंज, एपीजे अब्दुल कलाम नगर, हीरालाल शास्त्री नगर में लॉटरी से पहले ही विकास कार्य कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने बताया कि कुल 1229 प्लॉट के लिए अब तक 6000 आवेदन प्राप्त किए जा चुके हैं. ऐसे में लॉटरी के माध्यम से भूमि आवंटित की जाएगी. इससे जेडीए को ढाई सौ करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त होगा.

इसके अलावा जेडीसी ने 90ए के आवेदनों को 45 दिन की समयावधि में निस्तारित करने के भी निर्देश दिए हैं. वहीं अब नवीन योजनाओं में लॉटरी और वहां जल्द विकास कार्य कराकर आमजन को सुपुर्द करने की तैयारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details