राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

JDA को आवासीय योजनाओं के नियमन शिविर में 3 करोड़ 91 लाख रुपए का राजस्व मिला - jaipur news

जयपुर विकास प्राधिकरण की तरफ से पृथ्वीराज नगर योजना की आवास योजना में नियमन शिविर आयोजित किए गए. जोन कार्यालय में नियमन के आवेदन पत्र ऑनलाइन लिए जा रहे हैं, जिसमें 59 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इनमें से चार पट्टे जारी किए जा चुके हैं. इन शिविरों में 3 करोड़ 91 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ तो वहीं 5 करोड़ 4 लाख से अधिक राशि के डिमांड नोट जारी किए गए.

JDA,  Jaipur Development Authority,  Regulation Camp in Residential Schemes,  Prithviraj Nagar Yojana,  Regulation camp,  jaipur news,  rajasthan news
आवासीय योजनाओं के नियमन शिविर में 3 करोड़ 91 लाख रुपए का राजस्व मिला

By

Published : Jun 22, 2020, 1:55 AM IST

जयपुर. JDA की तरफ से 15 जून से 19 जून तक पृथ्वीराज नगर योजना की आवास योजना में नियमन शिविर आयोजित किए गए. नियमन शिविर में 59 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिनमें से चार पट्टे जारी कर दिए गए हैं. इन शिविरों में 3 करोड़ 91 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ तो वहीं 5 करोड़ 4 लाख से अधिक राशि के डिमांड नोट जारी किए गए.

5 करोड़ 4 लाख से अधिक राशि के डिमांड नोट जारी किए

जयपुर विकास प्राधिकरण की तरफ से पृथ्वीराज नगर योजना जोन उत्तर और पृथ्वीराज नगर योजना जोन दक्षिण में लॉकडाउन के बाद दोबारा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं. 15 जून से 19 जून तक आवासीय योजनाओं में नियमन शिविर आयोजित किये गए. जोन कार्यालय में नियमन के आवेदन पत्र ऑनलाइन लिए जा रहे हैं, जिसमें 59 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इनमें से चार पट्टे जारी किए जा चुके हैं.

पढ़ें:राजस्थान में एपिडेमिक ऑर्डिनेंस के तहत अब तक वसूला गया 1 करोड़ 97 लाख रुपये का जुर्माना

जेडीसी टी रविकांत ने बताया कि आमजन की सुविधा के लिए व्यापक स्तर पर तैयारीयां की गई हैं. शिविर स्थल पर नागरिक सेवा केंद्र में सलाहकार और कार्मिक नियुक्त किए गए हैं. जिससे आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करने में सुविधा मिल सके. इन शिविरों से 19 जून तक 3 करोड़ 91 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ तो वहीं 5 करोड़ 4 लाख से अधिक राशि के डिमांड नोट जारी किए गए. जेडीसी ने बताया कि जेडीए की तरफ से लगाए गए नियमन शिविरों में ऑनलाइन आवेदन, डिमांड नोट जारी करने और पट्टे जारी करने का कार्य पारदर्शिता से किया जा रहा है.

आपको बता दें कि पृथ्वीराज नगर योजना उत्तर के सभी शिविर जोन कार्यालय चित्रकूट स्टेडियम, वैशाली नगर में लगाए जा रहे हैं. वहीं पृथ्वीराज नगर योजना दक्षिण के शिविर सामुदायिक भवन सेक्टर 12 मानसरोवर में आयोजित किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details