जयपुर. विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने 15 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया है. इसके साथ ही 52 फ्लैट्स को भी सील किया गया है. चार मंजिला इमारत का नियम विरुद्ध निर्माण किया जा रहा था. जिसके खिलाफ जेडीए ने कार्रवाई को अंजाम दिया है.
जेडीए की ओर से पृथ्वीराज नगर क्षेत्र में अवैध रूप से बनाए गए 52 फ्लैट्स पर बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन दस्ते ने फ्लैट्स को सील किया. जेडीए आयुक्त गौरव गोयल के मुताबिक जयपुर शहर में विभिन्न स्थानों पर नियम विरुद्ध और बिना जेडीए की अनुमति के निर्माणकर्ता फ्लैट्स का निर्माण कर आम जनता से धोखाधड़ी करते हैं. आमजन और क्रेता कोई भी भूखंड और फ्लैट खरीदते समय योजना की भूमि के स्वामित्व, रेरा रजिस्ट्रेशन के संबंध में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के पश्चात योजना और फ्लैट जेडीए द्वारा अनुमोदित होने पर ही भूखंड या फ्लैट खरीदे.
जेडीए के मुख्य नियंत्रक परिवर्तन रघुवीर सैनी के मुताबिक सोमवार को गणेश नगर स्कीम नंबर 22 में अवैध रूप से बनाए जा रहे 52 फ्लैट्स को सील किया गया. डिग्गी रोड सायपुरा बस स्टैंड के पास करीब 8 बीघा और ग्राम हाज्यावाला के पास कीरो की ढाणी में करीब 7 बीघा भूमि पर अवैध रूप से कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया है. इसके साथ ही श्याम नगर के एवरेस्ट बिहार में सड़क सीमा में हुए अतिक्रमण को ध्वस्त कर सड़क सीमा को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया है.