राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: अवैध खनन और कॉलोनी बसाने के प्रयास को जेडीए ने किया विफल - Crackdown on illegal mining

जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने बुधवार को खातेदारी भूमि पर अवैध रूप से कॉलोनी बसाने के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है. जिसके तहत टीम ने जोन-13 और जोन-9 में कार्रवाई को अंजाम दिया. यहां कॉलोनी बसाने का प्रयास जेडीए ने विफल किया है. इसके अलावा अवैध खनन करने वालों पर भी जेडीए ने शिकंजा कसा है.

illegal Construction on Khatedari land, Crackdown on illegal mining
कॉलोनी बसाने के प्रयास को जेडीए ने किया विफल

By

Published : Jun 25, 2020, 8:22 AM IST

जयपुर.जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते की ओर से बुधवार को खातेदारी भूमि पर अवैध रूप से कॉलोनी बसाने के खिलाफ कड़ा कदम उठाया गया. जिसके तहत टीम ने जोन-13 और जोन-9 में कार्रवाई को अंजाम दिया और कॉलोनी बसाने का प्रयास जेडीए ने विफल कर दिया. इसके अलावा अवैध खनन करने वालों पर भी जेडीए ने शिकंजा कसा है.

कॉलोनी बसाने के प्रयास को जेडीए ने किया विफल

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने दो स्थानों पर कार्रवाई करते हुए ग्राम खोरी रोपाडा रोड पर दो स्थानों पर करीब 13 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया. जहां 13 बीघा निजी खातेदारी की भूमि पर गोवर्धन धाम और राजेंद्र नगर के नाम से अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी. वहां जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने प्रयोजनार्थ सड़के, बाउंड्री वॉल और अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त किया.

पढ़ें-ACB को मिला नया भवन, CM गहलोत ने VC के जरिए किया उद्घाटन

इसी तरह जेडीए दस्ते ने जोन-13 के ग्राम दयालरामपुरा, हरध्यानपूरा, मानगढ़ खोखावाला, कानोता में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की. जहां अवैध खनन की रोकथाम के लिए खनन के लिए जाने वाले 10 रास्तों, जोन-9 में ग्राम दांतली सिरोली और पहाड़ी की तलहटी में जेडीए स्वामित्व की भूमि के खसरा नंबर 821, 902, 906 और अन्य किस्म गैर मुमकिन पहाड़ी में अवैध खनन की रोकथाम के लिए खाई खोदकर अवरुद्ध किया गया. जिससे आगे अवैध खनन पर रोक लग सकेगी.

अवैध खनन पर कार्रवाई के लिए टीम गठित

अब अवैध खनन करने वालों की खैर नहीं होगी. जेडीसी के निर्देश पर अवैध खनन पर कार्रवाई के लिए टीम गठित की गई है. संयुक्त निगरानी टीम की ओर से बैठक आयोजित कर अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई करने के लिए टीम का गठन किया गया. ये टीम हर दिन राउण्ड द क्लॉक गश्त कर अवैध खननकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करेगी.

कुछ दिन पूर्व जोन-13 में संयुक्त गश्त के दौरान कानोता, मानगढ़, खोखावाला, दयारामपुरा और हरध्यानपुरा आदि राजस्व गांवों में अवैध खनन की मॉनिटरिंग की गई. मॉनिटरिंग के दौरान अवैध खनन क्षेत्र में जेसीबी से गहरी खाई खोदकर मार्गों को अवरुद्ध किया गया. जिससे अवैध खनन पर रोक लगेगी. कार्रवाई के दौरान अवैध पत्थर से भरे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details