जयपुर.जेडीए की अवैध निर्माण और अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. जेडीए कमिश्नर के निर्देशों की पालना में जेडीए के प्रवर्तन शाखा ने कार्रवाई करते हुए गोविंदपुरा में करीब 5 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया है. साथ ही ग्राम मथुरावाला में करीब 1 बीघा निजी खातेदारी की भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल करते हुए अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया है.
जेडीए के प्रवर्तन शाखा की ओर से ग्राम पंचायत कानोता खसरा नंबर 193 में गैर मुमकिन नाले की करीब 2 बीघा भूमि पर अतिक्रमण कर की गई तारबंदी और अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया है. जोन 13 में सड़क सीमा में किए गए अतिक्रमण को भी हटाया गया है. इसके साथ ही जोन 9 में ग्राम दांतली पुलिया के पास जेडीए स्वामित्व की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर बाउंड्रीवाल और अन्य निर्माणों को ध्वस्त किया गया है. साथ ही सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया है. यह भूमि आरओबी दांतली सिरोली में उपयोग के लिए आरक्षित थी.
मुख्य नियंत्रक प्रवचन रघुवीर सैनी के मुताबिक जोन 8 में गोविंदपुरा में करीब 5 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयोजनार्थ जेडीए की बिना अनुमति एवं बिना स्वीकृति के सड़कें और अन्य अवैध निर्माण कर लिए गए थे, जिन्हें जेसीबी और मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया गया है.
साथ ही जोन-14 में ग्राम मथुरावाला में खसरा नंबर 282 में करीब 1 बीघा निजी खातेदारी की भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयोजनार्थ जेडीए की बिना अनुमति एवं स्वीकृति बाउंड्रीवाल झोपड़िया, कच्चे पक्के निर्माण और अन्य निर्माणों को ध्वस्त किया गया था. जमीन के खसरा नंबर 282 में निर्मित तीन कमरों को मंगलवार को जॉन के तहसीलदार की निशानदेही में प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी और मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया गया है.
वहीं, जोन 13 में ग्राम पंचायत कानोता खसरा नंबर 193 में गैर मुमकिन नाले की करीब 2 बीघा भूमि पर अतिक्रमण कर की गई तारबंदी और अन्य निर्माणों को जेसीबी और मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर गैर मुमकिन नाले की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया है. साथ ही ग्राम बस्सी में बजरंग विहार और बजरंग कॉलोनी में तीन स्थानों पर रोड सीमा पर अतिक्रमण कर चबूतरे और अन्य निर्माणों को ध्वस्त कर सड़क सीमा को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया है.
जेडीए दस्ते ने जोन 9 में ग्राम दांतली पुलिया के पास जेडीए स्वामित्व की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर 4 फीट ऊंची बाउंड्रीवाल और अन्य निर्माणों को ध्वस्त किया है. प्रवर्तन दस्ते ने जेसीबी और मजदूरों की सहायता से अवैध निर्माण को ध्वस्त कर सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया है. यह भूमि आरओबी दांतली सिरौली में उपयोग के लिए आरक्षित थी.