जयपुर.राजधानी में सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण हो रहे हैं. ऐसे में जीडीए की ओर से भी अवैध अतिक्रमण और अवैध निर्माणों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए जेडीए स्वामित्व की करीब 2500 वर्ग गज भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया है. साथ ही श्याम कॉलोनी में सड़क सीमा में हो रहे अवैध निर्माणों को भी जेसीबी से ध्वस्त किया गया है.
उप नियंत्रक प्रवर्तन ने बताया कि जपन 5 क्षेत्र में ग्राम सुशीलपुरा श्याम नगर के खसरा संख्या 308/1 में जेडीए स्वामित्व की करीब 2500 वर्ग गज भूमि पर अतिक्रमण कर बनाई गई दो कोठरिया, बाउंड्रीवाल, अन्य अवैध निर्माण और अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया है.
जोन 5 के तहसीलदार, कनिष्ठ अभियंता की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. जेसीबी मशीन और मजदूरों की सहायता से अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया है, और जेडीए स्वामित्व की बेशकीमती भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया है. प्रवर्तन अधिकारी जोन 5 जेडीए में उपलब्ध जाब्ता, स्थानीय पुलिस थाना, लेबर गार्ड और जोन में पदस्थापित तहसीलदार, कनिष्ठ अभियंता की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते ने कार्रवाई की है.