राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने सड़क सीमा पर आम रास्ते को अतिक्रमण से करवाया मुक्त - जयपुर में अतिक्रमण

जेडीए अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है. जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए बगरू में ग्राम भोपा की ढाणी रीको एरिया के पास सड़क सीमा और आम रास्ते को अतिक्रमण से मुक्त करवाया है.

JDA action, action against encroachment
जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने सड़क सीमा पर आम रास्ते को अतिक्रमण से करवाया मुक्त

By

Published : Jul 28, 2020, 7:45 AM IST

जयपुर. अवैध निर्माणों और अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जयपुर विकास प्राधिकरण की कार्रवाई लगातार जारी है. जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए बगरू में ग्राम भोपा की ढाणी रीको एरिया के पास सड़क सीमा और आम रास्ते को अतिक्रमण से मुक्त करवाया है.

जेडीए के मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी के मुताबिक जोन 12 क्षेत्र में बगरू के ग्राम भोपा की ढाणी रीको एरिया के पास करीब 100 मीटर तक सड़क सीमा में आम रास्ते पर तारबंदी कर छड़िया डालकर किए गए अतिक्रमण को जेसीबी और मजदूरों की सहायता से हटवाया गया है. अतिक्रमण को हटाकर सड़क सीमा और आम रास्ते को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया है. पूरी कार्रवाई प्रवर्तन अधिकारी जोन 12 और स्थानीय पुलिस थाना बगरू के सहयोग से की गई है. कार्रवाई में लेबर गार्ड और जेडीए जोन में पदस्थापित अमीन की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते ने कार्रवाई की है.

गोल्फ क्लब कार्यकारी समिति की ओर से आयोजित की जाने वाली बैठक को स्थगित करने के लिए जेडीए ने भेजा पत्र-

जयपुर विकास प्राधिकरण को गोल्फ क्लब की कार्यकारी समिति की बैठक के आयोजन की सूचना दी गई. गोल्फ क्लब पदाधिकारियों द्वारा जेडीए को एजेंडा बिंदु भिजवाए गए, लेकिन एजेंडा के बिंदुवार विस्तृत नोट सलंग्न नहीं किए गए हैं. गोल्फ क्लब के अध्यक्ष प्रमुख सचिव यूडीएच एवं उपाध्यक्ष आयुक्त जेडीएसए कार्यकारी समिति की बैठक के आयोजन की अनुमति भी प्राप्त नहीं की गई है.

पढ़ें-सुरजेवाला के बयान पर हेमाराम चौधरी का पलटवार, कहा- विधायकों की हताशा दूर करने के लिए दिया ऐसा बयान

इस संबंध में जोन उपायुक्त कुंतल विश्नोई द्वारा जेडीसी गौरव गोयल के निर्देशों पर गोल्फ क्लब के पदाधिकारियों को बैठक के संबंध में तथ्यात्मक टिप्पणी से अविलंब अवगत करवाने और अग्रिम निर्देशों तक कार्यकारिणी की बैठक स्थगित रखी जाने के लिए पत्र लिखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details