जयपुर. अवैध निर्माणों और अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जयपुर विकास प्राधिकरण की कार्रवाई लगातार जारी है. जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए बगरू में ग्राम भोपा की ढाणी रीको एरिया के पास सड़क सीमा और आम रास्ते को अतिक्रमण से मुक्त करवाया है.
जेडीए के मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी के मुताबिक जोन 12 क्षेत्र में बगरू के ग्राम भोपा की ढाणी रीको एरिया के पास करीब 100 मीटर तक सड़क सीमा में आम रास्ते पर तारबंदी कर छड़िया डालकर किए गए अतिक्रमण को जेसीबी और मजदूरों की सहायता से हटवाया गया है. अतिक्रमण को हटाकर सड़क सीमा और आम रास्ते को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया है. पूरी कार्रवाई प्रवर्तन अधिकारी जोन 12 और स्थानीय पुलिस थाना बगरू के सहयोग से की गई है. कार्रवाई में लेबर गार्ड और जेडीए जोन में पदस्थापित अमीन की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते ने कार्रवाई की है.
गोल्फ क्लब कार्यकारी समिति की ओर से आयोजित की जाने वाली बैठक को स्थगित करने के लिए जेडीए ने भेजा पत्र-