जयपुर. राजधानी में जयपुर विकास प्राधिकरण की कार्रवाई लगातार जारी है. जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए कालवाड़ थाने के सामने जोबनेर रोड पर सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त किया है. काफी समय से सरकारी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण की जेडीए को शिकायतें मिल रही थी, जिस पर जेडीए ने मौका मुआयना कर कार्रवाई को अंजाम दिया है.
जेडीए के मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी के मुताबिक जोन 12 क्षेत्र में कालवाड़ थाने के सामने जोबनेर रोड पर करीब आधा बीघा आम रास्ते की सरकारी भूमि पर सीमेंट के पाइप, पत्थर, लोहे और लकड़ी के फर्नीचर समेत अन्य सामान डालकर अतिक्रमण कर लिया गया था. जिसे ध्वस्त कर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया है. लॉकडाउन के बाद जेडीए की ओर से अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें-बाड़मेर में उपखंड अधिकारी ने किया बाजार का निरीक्षण, मास्क नहीं पहनने वालों पर भी कार्रवाई
वहीं, इससे पहले भी बुधवार को भी जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने कार्रवाई करते हुए जगतपुरा और गुर्जर की थड़ी इलाके में सरकारी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को ध्वस्त किया था. सरकारी भूमि पर टीनसैडनुमा कोठरी और अन्य अतिक्रमण कर लिए गए थे, जिन्हें जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कर सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया. इसी तरह पिछले सप्ताह भी जेडीए ने अवैध रूप से बसाई जा रही कॉलोनी के प्रयास को भी विफल किया था, तो वहीं अवैध अतिक्रमण और अवैध निर्माणों के खिलाफ भी कार्रवाई को अंजाम दिया था.
बता दें कि जेडीए की ओर से लगातार कार्रवाई हो रही है, लेकिन फिर भी सरकारी भूमि पर अतिक्रमण नहीं थम रहा है. इसी तरह लगातार जेडीए को सरकारी भूमि पर अवैध कॉलोनियां बसाने की भी शिकायतें सामने आ रही थी, जिन पर भी कार्रवाई की जा रही है.