राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने पन्द्रह बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास किया विफल - मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी

जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने एक कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिसके तहत लुणियावास में करीब साढ़े आठ बीघा, चौमू में गोरा की ढाणी में दो बीघा और मोरिजा रोड पर पावर हाउस के पास चार बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया है.

rajasthan news, jaipur news
जेडीए ने किया पन्द्रह बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल

By

Published : Sep 22, 2020, 2:12 AM IST

जयपुर. जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम लुणियावास में करीब साढ़े आठ बीघा, चौंमू में गोरा की ढाणी में दो बीघा और मोरिजा रोड पर पावर हाउस के पास चार बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया है. जेडीए के मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी के मुताबिक जोन-10 क्षेत्र ग्राम लुणियावास में करीब आठ बीघा निजी खातेदारी की भूमि पर श्याम विहार के नाम से अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयोजनार्थ जेडीए की बिना अनुमति और बिना स्वीकृति के डाली जा रही ग्रेवल रोड, बाउण्ड्रीवाल और अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया है.

जेडीए ने किया पन्द्रह बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल

वहीं, जोन-10 के स्टॉफ और अमीन की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते ने जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया है. ग्राम लुणियावास में महावीर नगर में करीब आधा बीघा आम रास्ते की भूमि पर अतिक्रमण कर बनाई गई दीवार, ईट-पत्थर, मलबा आदि डालकर रास्ता अवरूद्ध किया गया था, जिसे जोन के स्टाफ की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते की ओर से जेसीबी और मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर आम रास्ते की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया.

पढ़ें-राजस्थान में बजरी माफिया का आतंक...अब चाकसू में पुलिस टीम पर किया हमला

ये कार्रवाई प्रवर्तन अधिकारी जोन-10, स्थानीय पुलिस थाना कानोता का जाप्ता प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ता, लेबर, गार्ड, जोन के अमीन की निशानदेही पर की गई. उन्होंने बताया कि जोन-13 क्षेत्र में ग्राम चौंमू में गोरा की ढाणी टारगेट स्कूल के पास मन्दिर माफी की करीब दो बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयोजनार्थ डाली जा रही ग्रेवल रोड़, बाउण्ड्रीवाल और अन्य निर्माण जेसीबी मशीन की सहायता से ध्वस्त कर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया गया.

ग्राम चौमू में मोरिजा रोड पॉवर हाउस के पीछे करीब चार बीघा निजी खातेदारी की भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयोजनार्थ डाली जा रही ग्रेवल रोड़, बाउण्ड्रीवाल और अन्य निर्माण को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details