जयपुर.प्रदेश में विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते की ओर से मंगलवार को कार्रवाई करते हुए 15 बीघा जमीन पर तीन अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया गया. जिसमें जेडीए की टीम ने कालवाड़ रोड पर ग्राम गोविंदपुरा, ग्राम हाथोज और सिरसी रोड शिवाड़ मोड़ के पास ग्राम बिंदायका में ये कार्रवाई की गई. जेडीए का प्रवर्तन दस्ता जोन 12 में कार्रवाई करने पहुंचा.
यहां ग्राम गोविंदपुरा में करीब 6 बीघा मंदिर माफी की भूमि पर अवैध आवासीय कॉलोनी बसाने के प्रयोजनार्थ ग्रेवल सड़कें, पिलर और दूसरे अवैध निर्माण किए गए थे. जिन्हें ध्वस्त करते हुए अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया. इसी तरह की कार्रवाई ग्राम हाथोज में की गई. जहां 7 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर मिट्टी की सड़कें, बाउंड्री वॉल, मकान और अन्य अवैध निर्माण किए गए थे.
इसके अलावा ग्राम बिंदायका में 2 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया गया. वहीं, मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी विकसित करने और गैर कृषि उपयोग किए जाने के कारण, संबंधित निजी खातेदारों के खिलाफ धारा 175 राजस्थान काश्तकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए, खातेदारी सरकार के नाम करने के संबंध में जोन उपायुक्त को लिखा गया है.