जयपुर. जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने जोन 6 क्षेत्राधिकार ग्राम माचेड़ा में लोहा मंडी योजना के लिए अवाप्तशुदा करीब 10 बीघा भूमि पर अतिक्रमण कर कॉलोनाइजर द्वारा अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास किया जा रहा था. यहां बाउंड्री वॉल, अन्य अवैध निर्माण और अतिक्रमण को बीते महीने ही 19 नवंबर को भी ध्वस्त किया गया था. इसी जमीन पर दोबारा अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास किया गया. मंगलवार को यहां किए गए अवैध निर्माण को राजस्व स्टाफ की निशानदेही पर ध्वस्त कर बेशकीमती भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया. इस जमीन की अनुमानित कीमत 25 करोड़ बताई जा रही है.
वहीं जोन 13 में मोरीजा बस स्टैंड के पास करीब 10 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध आवासीय कॉलोनी बसाई जा रही थी. यहां ग्रेवल सड़कें और अन्य निर्माण किया गया था. जिसे राजस्व और तकनीकी शाखा की निशानदेही पर ध्वस्त करते हुए अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया. इसके साथ ही चौमूं में वीर हनुमान मंदिर जाने वाली रोड पर करीब 4 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर शिव सिटी के नाम से अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी. यहां पूर्व में कार्रवाई करते हुए ग्रेवल सड़कें, बाउंड्री वॉल, पत्थरगढ़ी और अन्य अवैध निर्माणों को हटाया गया था. इसी जमीन पर किए जा रहे अवैध निर्माणों को एक बार फिर हटाया गया.