जयपुर.राजस्थान मेंजयपुर विकास प्राधिकरण (Jaipur Development Authority) ने पृथ्वीराज नगर की सीवरेज समस्या को दूर करने के लिए कमर कस ली है. जेडीए पृथ्वीराज नगर दक्षिण (Prithviraj Nagar South) में 186 करोड़ रुपए से सीवर लाइन बिछाएगा. इसे लेकर कार्यादेश जारी कर दिया गया है. स्वीकृत प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति में 50 करोड़ के 2 पैकेज तैयार किए गए हैं. बीते दिनों सीएम अशोक गहलोत की ओर से विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया था. पृथ्वीराज नगर की सीवर लाइन का काम भी इन्हीं में से एक है.
अब जयपुर विकास प्राधिकरण ने पृथ्वीराज नगर (दक्षिण) में प्रथम चरण के कार्य के लिए 186 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की है. जेडीसी ने बताया कि पृथ्वीराज नगर (दक्षिण) के प्रथम पैकेज के लिए 14.71 करोड़ का कार्यादेश जारी किया जा चुका है. पहले पैकेज का कार्य शुरू हो चुका है. जो 15 जनवरी 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य है. इसके तहत 130 हैक्टेयर क्षेत्रफल में 45 हज़ार 500 लोगों के लिए लगभग 16 कॉलोनियों में सीवर लाइन बिछाए जाने का कार्य किया जाना है.