जयपुर. राजधानी के नींदड़ गांव में भूमि समाधि लेकर विरोध का गुरुवार तीसरा दिन रहा. विरोध के बीच देर शाम को जेडीए के उपायुक्त मनीष फौजदार ने किसानों से मुलाकात की. सरकारी नुमाइंदे और जेडीए के अधिकारियों की ओर से सुध नहीं लेने से किसानों में आक्रोश भी था. जेडीए के उपायुक्त मनीष फौजदार ने किसानों से उनकी मांगों के बारे में पूरी जानकारी ली.
किसानों ने मनीष फौजदार को साफ कह दिया है कि वह नए भूमि अधिग्रहण कानून से ही अपनी जमीन सरकार को देंगे, चाहे इसमें किसानों को नुकसान हो या फायदा. इसके बाद मनीष फौजदार ने किसानों को कहा कि पुराने कानून में आपको ज्यादा फायदा दिया जा रहा है. किसानों ने जेडीए के उपयुक्त मनीष से कहा कि पुराना कानून उन्हें किसी भी स्थिति में मंजूर नहीं है. मनीष फौजदार ने किसानों को आश्वासन दिया है कि वह उनकी मांग उच्च अधिकारियों तक पहुंचा देंगे.