जयपुर.जेडीए कमिश्नर गौरव गोयल ने जोन- 13 में सरकारी भूमि पर राधा गोविंद नगर नाम से अवैध कॉलोनी बसाने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जेडीए की प्रवर्तन टीम को मौके पर भेजा. जेडीए टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर कॉलोनी बसाने वाले भू-माफियाओं के खिलाफ आमेर थाने में मामला दर्ज करवाया है. जेडीसी ने बताया कि प्रर्वतन शाखा की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई ग्रेवल की सड़कों को ध्वस्त कर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया गया.
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-13 में ग्राम नटाटा के खसरा नं. 233 में जेडीए स्वामित्व की सरकारी भूमि पर भू-माफियाओं द्वारा ग्रेवल की सड़कें डालकर राधा गोविन्द नगर के नाम से अवैध कॉलोनी काटकर मदरामपुरा गृह निर्माण सहकारी समिति द्वारा फर्जी पट्टे जारी करवाए गए हैं. ग्राम नटाटा में जेडीए की भूमि खसरा नं. 233 रकबा 33.65 हैक्टर में से करीब 20 बीघा भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध कब्जें-अतिक्रमण कर ग्रेवल की सड़कें डालकर राधा गोविन्द नगर के नाम से कॉलोनी काट दी गयी. राकेश कुमार मीणा ने अन्य भू-माफियाओं के साथ मिलकर यह अतिक्रमण किया है. मदरामपुरा गृह निर्माण सहकारी समिति से फर्जी पट्टे साल 2020 के जारी करवाये हैं. पूर्व सरपंच गजेन्द्र मीणा ने मौके पर लिखित शिकायत के साथ फर्जी पट्टे और कॉलोनी का नक्शा की फोटोप्रति प्रस्तुत किये हैं.
यह भी पढ़ें:ICAR और VCI की प्रस्तावित रिपोर्ट के अनुरूप लागू हो नई शिक्षा नीति: राज्यपाल
जेडीए के स्वामित्व की भूमि पर अतिक्रमण कर बनायी गयी ग्रेवल की सड़कों को 02 जेसीबी मशीन की सहायता से प्रवर्तन दस्ते द्वारा उपायुक्त जोन-13 व राजस्व और तकनीकी टीम की निशादेही से पूर्ण रूप से ध्वस्त करवाया गया. भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाकर जेडीए सम्पत्ति के 03 बोर्ड भी लगवाये गये. अतिक्रमण मुक्त सरकारी भूमि की अनुमानित कीमत करीब 40 करोड़ रुपये है. भू-माफियाओं द्वारा अवैध रूप से करीब 20 बीघा भूमि में काटी गई. कॉलोनी के क्षेत्र में करीब 5 फीट से 12 फीट तक गहराई में मिट्टी का खनन कर अन्य जगह ले जाकर चोरी की गयी है. भूमाफियाओं द्वारा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर ग्रेवल सड़कें डालने, मदरामपुरा गृह निर्माण सहकारी समिति से मिलकर फर्जी पट्टे जारी करने, आम लोगों के साथ धोखाधड़ी कर सरकारी भूमि पर प्लॉट बेचने, मिट्टी खनन कर चोरी करने बाबत थाना आमेर जयपुर शहर पर प्रवर्तन अधिकारी जोन-13 गणेश कुमार सैनी द्वारा नामदज गम्भीर धाराओं में मामला दर्ज करवाया गया है.