जयपुर. जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते द्वारा मंगलवार को कार्रवाई करते हुए जगतपुरा में 5 मंजिला बिल्डिंग में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया. यहां 304 वर्गगज जमीन पर जेडीए की अनुमति के बिना जीरो सेटबैक पर 16 फ्लैट्स का निर्माण किया जा रहा था.
जेडीए के प्रवर्तन शाखा की लोखंडा मशीन मंगलवार को जोन 9 क्षेत्राधिकार जगतपुरा में श्री राम विहार कॉलोनी में 5 मंजिला अवैध निर्माण पर चली. यहां 304 वर्ग गज जमीन पर बिना जेडीए के अनुमोदन के जीरो सेटबैक और बायलॉज का उल्लंघन करते हुए 15 फीट आगे रोड की तरफ, 10 फ़ीट पीछे और 10 फीट साइड सेटबैक को कवर करते हुए 5 मंजिला बिल्डिंग में अवैध फ्लैट्स बनाए जा रहे थे.
पढ़ें:राजस्व प्राप्ति को लेकर परिवहन आयुक्त सख्त, अधिकारियों के दिए ये जरूरी दिशा-निर्देश
दूसरी मंजिल के निर्माण के दौरान निर्माणकर्ता को जेडीए एक्ट की धारा 32, 33 के नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन निर्माणकर्ता द्वारा अपीलीय अधिकरण से स्टे आदेश प्राप्त कर, न्यायालय आदेशों की अवहेलना करते हुए अवैध निर्माण लगातार जारी रखा गया. हालांकि जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने समय-समय पर कार्रवाई करते हुए निर्माण में प्रयुक्त होने वाले औजार और उपकरणों को जब्त भी किया.
वहीं मंगलवार को सख्ती दिखाते हुए 5 मंजिला बिल्डिंग पर कार्रवाई करते हुए लोखंडा मशीन से फ्लैट, स्टिल्ट पार्किंग और 5 मंजिल की छत दीवारों के अवैध निर्माण को हटाया गया. साथ ही संबंधित निर्माणकर्ता से कार्रवाई का संपूर्ण खर्च भी वसूला जाएगा. ये कार्रवाई उप नियंत्रक प्रवर्तन-चतुर्थ, प्रवर्तन अधिकारी जोन 9, जोन 4, जोन 14, प्रताप नगर थाना पुलिस का जाब्ता, प्राधिकरण में उपलब्ध जाब्ते की मदद से राजस्व और तकनीकी स्टाफ की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा संपादित की गई.