राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

इकोलॉजिकल जोन में बस रही अवैध कॉलोनियों को जेडीए ने किया ध्वस्त, आगरा रोड पर नोटिस देकर भूला - Jaipur Hindi News

जेडीए लगातार अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई कर रहा है लेकिन आगरा रोड स्थित इकोलॉजिकल जोन में अवैध रूप से बस रही कॉलोनी को नोटिस देने के बाद कार्रवाई नहीं की गई.

जयपुर हिंदी न्यूज, Action on illegal colony of JDA
जेडीए की अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई

By

Published : May 24, 2021, 9:14 AM IST

जयपुर. जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते की ओर से अवैध रूप से बस रही कॉलोनी के खिलाफ नियमित कार्रवाई की जा रही है. हाल ही में इकोलॉजिकल जोन के खो-नागोरियान में 6 बीघा जमीन पर और जमवारामगढ़ में पहाड़ के पास 7 बीघा निजी खातेदारी की जमीन पर अवैध कॉलोनी बनाने का प्रयास विफल किया गया. हालांकि, आगरा रोड स्थित इकोलॉजिकल जोन में अवैध रूप से बस रही कॉलोनी में 37 नोटिस जारी करने के बाद भी अब तक निर्माणकर्ता के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है.

जेडीए के जोन 10 के क्षेत्राधिकार इकोलॉजिकल जोन में खो-नागोरियान में 6 बीघा निजी खातेदारी जमीन पर असफाक एंक्लेव के नाम से अवैध आवासीय कॉलोनी बसाई जा रही थी. यहां जेडीए की अनुमति के बिना ग्रेवल सड़कें, बाउंड्री वॉल और अन्य अवैध निर्माण किया गया था. जिसे राजस्व और तकनीकी स्टाफ की निशानदेही पर ध्वस्त कर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया. इसी तरह की कार्रवाई जोन 13 के जमवारामगढ़ में पहाड़ के पास की गई. जहां 7 बीघा निजी खातेदारी जमीन पर अवैध आवासीय कॉलोनी बसाने के लिए ग्रेवल सड़कें, बाउंड्री वॉल और अन्य अवैध निर्माण किए गए थे. कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान जेडीए ने मौके पर पहुंच अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया.

यह भी पढ़ें.सवाई माधोपुर: दो पक्षों के विवाद में पथराव, 6 से अधिक लोग घायल

कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी विकसित करने और गैर कृषि उपयोग किए जाने के कारण संबंधित निजी खातेदारों के विरुद्ध धारा 175 राजस्थान काश्तकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर, खातेदारी सरकार के नाम करने के संबंध में विधि सम्मत कार्रवाई के लिए जोन उपायुक्तों को भी लिखा गया. साथ ही जेडीए के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई का नियमानुसार खर्चा वसूली और अवैध कॉलोनी बसाने वाली सोसायटियों के विरुद्ध सहकारिता विभाग रजिस्ट्रार को नियमानुसार प्रभावी कार्रवाई के लिए लिखे जाने की कार्रवाई सुनिश्चित की गई. जिससे अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को रोका जा सके.

यह भी पढ़ें.तौकते तूफान: अरब सागर में डूबे पाली के दो सगे भाई, एक का शव मिला...दूसरा अब भी लापता

इसके अलावा प्रवर्तन दस्ते ने जोन 5 की क्षेत्राधिकार गुर्जर की थड़ी समता नगर में भी रोड सीमा में अतिक्रमण कर अवैध रूप से बनाई गई दीवार को ध्वस्त किया. हालांकि, इन कार्रवाइयों के इतर जहां जेडीए अवैध कॉलोनियों पर जीरो टॉलरेंस पर कार्रवाई करने का दावा कर रहा है. वहीं आगरा रोड स्थित इकोलॉजिकल जोन में अवैध रूप से बस रही वैशाली नगर कॉलोनी में 15 अप्रैल को 37 नोटिस जारी किए गए थे लेकिन समय निकलने के बाद भी अब तक निर्माता के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई

ABOUT THE AUTHOR

...view details