जयपुर. जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते की ओर से अवैध रूप से बस रही कॉलोनी के खिलाफ नियमित कार्रवाई की जा रही है. हाल ही में इकोलॉजिकल जोन के खो-नागोरियान में 6 बीघा जमीन पर और जमवारामगढ़ में पहाड़ के पास 7 बीघा निजी खातेदारी की जमीन पर अवैध कॉलोनी बनाने का प्रयास विफल किया गया. हालांकि, आगरा रोड स्थित इकोलॉजिकल जोन में अवैध रूप से बस रही कॉलोनी में 37 नोटिस जारी करने के बाद भी अब तक निर्माणकर्ता के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है.
जेडीए के जोन 10 के क्षेत्राधिकार इकोलॉजिकल जोन में खो-नागोरियान में 6 बीघा निजी खातेदारी जमीन पर असफाक एंक्लेव के नाम से अवैध आवासीय कॉलोनी बसाई जा रही थी. यहां जेडीए की अनुमति के बिना ग्रेवल सड़कें, बाउंड्री वॉल और अन्य अवैध निर्माण किया गया था. जिसे राजस्व और तकनीकी स्टाफ की निशानदेही पर ध्वस्त कर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया. इसी तरह की कार्रवाई जोन 13 के जमवारामगढ़ में पहाड़ के पास की गई. जहां 7 बीघा निजी खातेदारी जमीन पर अवैध आवासीय कॉलोनी बसाने के लिए ग्रेवल सड़कें, बाउंड्री वॉल और अन्य अवैध निर्माण किए गए थे. कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान जेडीए ने मौके पर पहुंच अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया.
यह भी पढ़ें.सवाई माधोपुर: दो पक्षों के विवाद में पथराव, 6 से अधिक लोग घायल