जयपुर. राजधानी में जेडीए की कार्रवाई लगातार जारी है. जेडीए की ओर से अवैध निर्माण और अवैध अतिक्रमणों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए भवानी सिंह रोड पर सड़क सीमा में आ रहे अतिक्रमणों को ध्वस्त किया है. भवानी सिंह रोड पर पांच बाउंड्रीवाल और टोंक रोड पर तरुछाया नगर में जेडीए की बिना स्वीकृति के किए जा रहे अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया है.
जेडीए के मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन प्रथम ने बताया कि जोन-1 में भवानी सिंह रोड पर सड़क सीमा में आ रहे 5 भूखंडों के अवैध बाउंड्रीवालों को जेसीबी मशीन और मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया गया है. यह कार्रवाई जोन के कनिष्ठ अभियंता और सहायक अभियंता की निशानदेही में की गई है.
जोन-4 में टोंक रोड पर तरुछाया नगर में पिंक सिटी मैरिज गार्डन के स्वामी की ओर से जेडीए की बिना अनुमति और बिना स्वीकृति के करीब 12 दुकानों का निर्माण किया जा रहा था।. जिन्हें जेसीबी और मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया गया है. जेडीए को काफी समय से अवैध अतिक्रमण और अवैध निर्माणों की शिकायतें मिल रही थी. जिस पर जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने अवैध निर्माण और अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की है.