जयपुर. राजस्थान सुधार ट्रस्ट शहरी भूमि के निपटान नियम 1974 के नियमों में स्वायत्त शासन विभाग की ओर से संशोधन किया गया है. संशोधित किए गए नियमों के आधार पर जेडीए द्वारा नीलामी नीति में बदलाव करने से भूखंडों की नीलामी में भाग लेने वाले बोली दाताओं को फायदा मिलेगा. भूखंड के बोलीदाता को अब 15 फिसदी राशि 24 घंटे की बजाय 3 दिन में जमा कराने की सहुलियत दी गई है.
वहीं पहले नीलामी की मांग राशि 30 दिन में जमा करानी होती थी, जो अब नीलामी दिनांक से 35 फिसदी राशि 120 दिन में और शेष 50 फिसदी राशि 180 दिन में जमा कराने का समय दिया गया है. इसी तरह पहले निर्धारित 30 दिन में राशि जमा नहीं कराने पर अगले 60 दिन तक 15 फिसदी ब्याज सहित राशि जमा करानी होती थी.