राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: दिवाली से पहले जेडीए का फैसला, सांगानेर अस्पताल और ग्रेटर निगम के वार्डों में बीसलपुर लाइन के लिए जमीन आवंटित - जयपुर न्यूज

दिवाली के त्योहार से पहले जेडीए ने जमीन और संपत्ति से जुड़े कई अहम फैसले लिए हैं. जेडीए ने सांगानेर अस्पताल के लिए बम्बाला संस्थानिक क्षेत्र में 2 हजार वर्गमीटर जमीन आवंटित करने का फैसला लिया है.

jaipur news, jaipur land allotment
दिवाली से पहले जेडीए का फैसला

By

Published : Nov 3, 2021, 8:34 PM IST

Updated : Nov 3, 2021, 11:33 PM IST

जयपुर.जयपुर विकास प्राधिकरण ने सांगानेर सेटेलाईट अस्पताल के लिए बम्बाला संस्थानिक क्षेत्र में 2 हजार वर्गमीटर जमीन आवंटित करने का फैसला लिया है.

इसके साथ ही उत्तर-पश्चिम रेलवे मुख्यालय के पीछे जेडीए की कॉमर्शियल और ग्रुप हाउसिंग की योजना की 490.80 वर्गमीटर जमीन जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीशाषी अभियंता कार्यालय को पेयजल के लिए उच्च जलाशय, भूजल जलाशय के निर्माण कार्य के लिए योजना की नीलामी दर पर आवंटित करने का निर्णय लिया गया.

पढ़ेंः मौसमी बीमारी समीक्षा बैठक : मुख्यमंत्री ने कहा- जागरूकता से होगा डेंगू और मौसमी बीमारियों से बचाव

दीपावली से ठीक पहले जेडीए ने जमीन और संपत्ति से जुड़े कई अहम फैसले लिए हैं. भूमि एवं संपत्ति निस्तारण समिति ने सांगानेर सेटेलाइट हॉस्पिटल और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को जमीन आवंटन करने के साथ ही जेडीए अधीशाषी अभियंता (विद्युत-प्रथम) को जेडीए की आवासीय योजना वेस्ट के हाईट्स में 33/11 के.वी. सब स्टेशन और 132 के.वी. सब स्टेशन के लिए भूमि आरक्षित करने का निर्णय लिया गया.

वहीं विधानसभा क्षेत्र सांगानेर के डिग्गी मालपुरा रोड से टोंक रोड के बीच ग्रेटर निगम के वार्ड नम्बर 96, 97, 98, 99 और 103 (आंशिक) क्षेत्र को बीसलपुर पेयजल से लाभान्वित करने के लिए जेडीए की ओर से जलदाय विभाग को उच्च जलाशयों के निर्माण के लिए भूमि आवंटन करने का निर्णय लिया गया. जेडीए ने इन जलाशयों के लिए ग्राम जयसिंह पुरा उर्फ जोतड़ावाला, ग्राम सायपुरा में कृष्णा होम्स योजना और ग्राम सायपुरा में जमीन का आवंटन करने का निर्णय लिया है.

पढ़ें-By-Election Results Effect : मुख्यमंत्री अब फ्री हैंड, मंत्रिमंडल फेरबदल मुश्किल..अब केवल विस्तार पर होगी बात

गौरतलब है कि सीएम अशोक गहलोत ने साल 2021-22 के बजट में उप स्वास्थ्य केन्द्र/ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र/ सेटेलाईट स्वास्थ्य केन्द्र खोले जाने की घोषणा की थी. जिसके बाद जेडीए ने संबंधित मामलों में जमीन आवंटन करने का निर्णय लिया है. इसके अलावा भवन मानचित्र समिति ले आउट प्लान 308 वीं बैठक में 12 प्रकरणों का निस्तारण किया गया.

Last Updated : Nov 3, 2021, 11:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details