जयपुर.जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से लगातार अवैध निर्माण और अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने 8 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया है और सड़क सीमा से अतिक्रमण भी हटाए हैं. जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए सीकर रोड नया ट्रांसपोर्ट नगर में करीब 4 बीघा भूमि और ग्राम सूरजपुरा में करीब 4 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया है. इसके साथ ही मुरलीपुरा में अलकापुरी बी- ब्लॉक, किशोरपुरा, और सांगानेर के पास बेरवा कॉलोनी में सड़क सीमा में आ रहे अतिक्रमण को ध्वस्त कर सड़क सीमा को अतिक्रमण से मुक्त करवाया है.
जेडीए के मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी के मुताबिक जोन 13 के क्षेत्राधिकार में मुख्य सीकर रोड नया ट्रांसपोर्ट नगर में करीब 4 बीघा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए टीनशेडनुमा कमरे, बाउंड्रीवाल, पिल्लर और अवैध निर्माण और अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया है. जोन 13 के राजस्व और तकनीकी स्टाफ की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते ने जेसीबी मशीन और मजदूरों की सहायता से अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया है. जोन 14 के क्षेत्राधिकार रिंग रोड के पास ग्राम सूरजपुरा में करीब 4 बीघा कृषि भूमि पर राधा माधव द्वितीय के नाम से अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया है.
अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयोजनार्थ बनाई गई डामर की पक्की सड़कें, बिजली के खंभे, सीमेंट और पत्थर के पिल्लर लगा कर की गई तारबंदी और अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया है. जोन 14 के राजस्व स्टाफ की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते ने जेसीबी मशीन और मजदूरों की सहायता से अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया है. जोन 6 के क्षेत्राधिकार मुरलीपुरा में अलकापुरी बी- ब्लॉक और किशोरपुरा में रोड सीमा में करीब 15 स्थानों पर अतिक्रमण कर बनाए गए चबूतरे, लोहे लकड़ी के होर्डिंग, साइन बोर्ड, तारबंदी, लोहे की जालियां लगाकर बनाए गए लोन समेत अवैध निर्माण और अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया है.
यह भी पढ़ें-पुजारी हत्याकांड: CID-CB टीम की जांच-पड़ताल जारी, तीसरे दिन भी जुटाए साक्ष्य
अवैध निर्माण और अतिक्रमण को प्रवर्तन दस्ते ने जेसीबी मशीन और मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर सड़क सीमा को अतिक्रमण से मुक्त करवाया है. जोन 8 सांगानेर के पास बेरवा कॉलोनी में रोड सीमा में करीब 12 स्थानों पर अतिक्रमण कर बनाए गए चबूतरे, तारबंदी, लोहे की जालियां लगाकर बनाए गए लोन समेत अवैध निर्माण और अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया है. प्रवर्तन दस्ते ने जेसीबी मशीन और मजदूरों की सहायता से अवैध निर्माण और अतिक्रमण को ध्वस्त कर सड़क सीमा को अतिक्रमण से मुक्त करवाया है. जोन 4 क्षेत्र में जवाहर सर्किल के पास गोकुल वाटिका में प्लॉट नंबर 20 के भूखंड स्वामी द्वारा चतुर्थ मंजिल के लिए बिना जेडीए की अनुमति और स्वीकृति के अवैध रूप से की जा रही शटरिंग अन्य अवैध निर्माणों को भी हटवाया गया है. प्रवर्तन दस्ते ने मजदूरों की सहायता से अवैध निर्माण को हटवाया है.