राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीसलपुर लाइन के नीचे कटाव को दुरुस्त करने में जुटा JDA और पीएचईडी विभाग, पानी सप्लाई जल्द शुरू होने की उम्मीद - road erosion on JLN road

जयपुर के जेएलएन मार्ग पर ओटीएस के पास सड़क कटाव के बाद बीसलपुर लाइन के नीचे से हटी मिट्टी को दुरुस्त करने का काम जेडीए और पीएचईडी विभाग ने मगंलवार रात को शुरू कर दिया था. वहीं बुधवार शाम तक इस काम के पूरे होने की संभावना है. बता दें कि बुधवार को आधे से ज्यादा जयपुर शहर में पानी की सप्लाई नहीं हुई.

JDA and PHED departments engaged in correcting erosion under Bisalpur line

By

Published : Aug 7, 2019, 5:37 PM IST

जयपुर. राजधानी के जेएलएन मार्ग पर तेज बारिश के बाद सड़क के फुटपाथ पर कटाव हो गया था. उसके बाद यह कटाव बीसलपुर लाइन के नीचे तक पहुंच गया. बीसलपुर लाइन के नीचे पानी से एक बड़ा गड्ढा हो गया. जिसे मिट्टी से भरने का काम जेडीए ने मंगलवार रात को ही शुरू कर दिया था और सुबह तक यह काम जारी रहा.

बीसलपुर लाइन के नीचे कटाव को दुरुस्त करने में जुटे जेडीए व पीएचईडी विभाग

वहीं एतिहात के तौर पर बुधवार सुबह आधे से ज्यादा जयपुर में सुबह का पानी सप्लाई नहीं किया गया. अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि शाम तक काम पूरा कर लिया जाएगा. मौके पर जेसीबी से मिट्टी डालने का काम किया जा रहा है. साथ ही मजदूर भी कटाव में मिट्टी डालने का काम कर रहे हैं.

आपको बता दें कि जेएलएन मार्ग वीआईपी मार्ग माना जाता है और यहां से कई अधिकारी, मंत्री और नेता भी गुजरते हैं. इसके बावजूद भी जेडीए की लापरवाही सामने आई है. जेडीसी टी रविकांत ने कहा कि यहां थोड़ा सा हिस्सा मिट्टी पर अनस्टेबल जैसा है. इसको ठीक करा कर दुरुस्त किया जाएगा और इसके भी इंतजाम किए जाएंगे कि आगे से ऐसी घटना ना हो.

यह भी पढ़ें : सुषमा स्वराज के निधन से राजस्थान में भाजपा शोक में डूबी...संगठनात्मक कार्यक्रम स्थगित

पीएचईडी विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता देवराज सोलंकी ने बताया कि मिट्टी के कटाव के चलते यह समस्या आई है. बीसलपुर लाइन के नीचे करीब 22 मीटर तक मिट्टी का कटाव हुआ है और इसके चलते पानी सप्लाई बंद कर दी गई और बुधवार सुबह जयपुर के कई इलाकों में पानी सप्लाई नहीं किया. सोलंकी ने बताया कि मिट्टी के कटाव को भरने का काम चल रहा है इसके बाद काम पूरा होने के बाद जांच की जाएगी कि पानी सप्लाई की जा सकती है या नहीं.उन्होंने कहा कि यह सेंट्रल फीडर लाइन है जो जवाहर नगर से रामनिवास बाग तक जाती है. सोलंकी ने कहा कि पहले मिट्टी को भरने के बाद जांच की जाएगी. उसके बाद बीसलपुर लाइन के नीचे पिल्लर बनाने का काम किया जाएगा.

इन इलाकों में नही हुई पानी सप्लाई
चारदिवारी, गोपालपुरा बायपास, बरकत नगर, मालवीय नगर, एम आई रोड, घाट गेट,लालकोठी, ज्योति नगर, सोडाला, सिविल लाइंस, गुर्जर की थड़ी, विद्याधर नगर, शास्त्री नगर, बनीपार्क खासा कोठी, सिंधी कैंप, दुर्गापुरा , इमली फाटक, बरकत नगर बजाज नगर , जवाहर नगर, आदर्श नगर, ऐसे इलाके हैं जहां बुधवार को पानी सप्लाई नहीं की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details