जयपुर. सीकर रोड पर चौमूं पुलिया सर्किल से वीकेआई रोड नंबर 14 तक सड़क के दोनों तरफ अनाधिकृत रूप से किए गए 200 स्थाई अस्थाई अतिक्रमणों पर शुक्रवार को जेडीए और ग्रेटर निगम प्रशासन की ओर से संयुक्त कार्रवाई की गई. जिससे आमजन को सुगम और सुरक्षित यातायात उपलब्ध करवाया जा सके. इसके अलावा मैरिज गार्डनों की ओर से बकाया शुल्क जमा नहीं कराए जाने पर निगम की ओर से सीलिंग की कार्रवाई की गई.
जयपुर हेरिटेज नगर निगम प्रशासन ने अवैध डेयरियों पर भी कार्रवाई करना शुरू किया है. ग्रेटर नगर निगम को होर्डिंग नीलामी से 2 करोड़ 85 लाख रुपए का राजस्व मिला. राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेशों के तहत जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से धारा 72 के तहत स्थाई-अस्थाई अतिक्रमण को लेकर करीब 90 सुओमोटो नोटिस जारी किए गए थे लेकिन अतिक्रमणकर्ताओं की ओर से अतिक्रमण नहीं हटाए गए. ऐसे में शुक्रवार को जयपुर ग्रेटर नगर निगम और जेडीए की संयुक्त कार्रवाई में करीब 6 किलोमीटर क्षेत्र में 200 स्थानों पर अवैध निर्माण को ध्वस्त करते हुए रोड को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. इस दौरान निगम ने अस्थाई अतिक्रमण हटाते हुए 50 हजार का कैरिंग चार्ज भी वसूला गया. साथ ही चार कैंटर सामान जब्त किया गया. इसी तरह ओटीएस से झालाना बायपास तक अस्थाई अतिक्रमण पर कार्रवाई कर 5 कैंटर सामान जब्त किया गया. इस दौरान बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वालों से 5 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया.