राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

200 स्थाई-अस्थाई अतिक्रमण पर जेडीए-निगम की संयुक्त कार्रवाई, मैरिज गार्डन और अवैध डेयरियों पर कार्रवाई का दौर जारी - जयपुर न्यूज

जेडीए और ग्रेटर निगम प्रशासन ने शुक्रवार को 200 स्थाई अस्थाई अतिक्रमणों पर कार्रवाई की. जिसके तहत 200 स्थानों पर अवैध निर्माण को ध्वस्त करते हुए सीकर रोड पर चौमूं पुलिया सर्किल से वीकेआई रोड नंबर 14 को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.

JDA and Greater Corporation action, जयपुर न्यूज
जेडीए और ग्रेटर निगम प्रशासन की अतिक्रमण पर कार्रवाई

By

Published : Feb 20, 2021, 9:49 AM IST

जयपुर. सीकर रोड पर चौमूं पुलिया सर्किल से वीकेआई रोड नंबर 14 तक सड़क के दोनों तरफ अनाधिकृत रूप से किए गए 200 स्थाई अस्थाई अतिक्रमणों पर शुक्रवार को जेडीए और ग्रेटर निगम प्रशासन की ओर से संयुक्त कार्रवाई की गई. जिससे आमजन को सुगम और सुरक्षित यातायात उपलब्ध करवाया जा सके. इसके अलावा मैरिज गार्डनों की ओर से बकाया शुल्क जमा नहीं कराए जाने पर निगम की ओर से सीलिंग की कार्रवाई की गई.

जेडीए और ग्रेटर निगम प्रशासन की अतिक्रमण पर कार्रवाई

जयपुर हेरिटेज नगर निगम प्रशासन ने अवैध डेयरियों पर भी कार्रवाई करना शुरू किया है. ग्रेटर नगर निगम को होर्डिंग नीलामी से 2 करोड़ 85 लाख रुपए का राजस्व मिला. राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेशों के तहत जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से धारा 72 के तहत स्थाई-अस्थाई अतिक्रमण को लेकर करीब 90 सुओमोटो नोटिस जारी किए गए थे लेकिन अतिक्रमणकर्ताओं की ओर से अतिक्रमण नहीं हटाए गए. ऐसे में शुक्रवार को जयपुर ग्रेटर नगर निगम और जेडीए की संयुक्त कार्रवाई में करीब 6 किलोमीटर क्षेत्र में 200 स्थानों पर अवैध निर्माण को ध्वस्त करते हुए रोड को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. इस दौरान निगम ने अस्थाई अतिक्रमण हटाते हुए 50 हजार का कैरिंग चार्ज भी वसूला गया. साथ ही चार कैंटर सामान जब्त किया गया. इसी तरह ओटीएस से झालाना बायपास तक अस्थाई अतिक्रमण पर कार्रवाई कर 5 कैंटर सामान जब्त किया गया. इस दौरान बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वालों से 5 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया.

यह भी पढ़ें.केंद्र सरकार से प्राप्त पत्रों की मॉनिटरिंग सुनिश्चित कर यथा समय पर निस्तारण करें: मुख्य सचिव निरंजन आर्य

वहीं ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र में मानसरोवर विद्याधर नगर और झोटवाड़ा जोन में नगरीय विकास कर और लाइसेंस फीस बकाया होने पर 7 मैरिज गार्डन को सीज किया गया. इनमें से 5 मैरिज गार्डन बकाया शुल्क जमा कराया गया. जिसके बाद इन मैरिज गार्डन की सील खोली गई. जबकि हेरिटेज नगर निगम के सिविल लाइन जोन में दो मैरिज गार्डन को पंजीकरण शुल्क और यूडी टैक्स बकाया होने के चलते सीज किया गया.

उधर, हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र में उच्च न्यायालय के सुओमोटो आदेश की पालना के तहत कांवटिया सर्किल से विद्याधर नगर सर्किल तक अस्थाई अतिक्रमण हटाते हुए चार कैंटर सामान जब्त किया गया. वहीं अवैध डेयरियों पर कार्रवाई करते हुए 2 दिन में 4 डेयरी को हटाकर 35 दुधारू गायों को जब्त कर गौशाला भेजा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details