राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : टारगेट पूरा नहीं कर पाए JDA और दोनों नगर निगम..निगमों ने 124 और जेडीए ने बांटे सिर्फ 5250 पट्टे - Gandhi Jayanti

गांधी जयंती के मौके पर प्रशासन शहरों के संग अभियान की शुरुआत हुई. लेकिन जयपुर विकास प्राधिकरण और शहर के दोनों निगम पहले दिन का लक्ष्य पूरा नहीं कर पाए. पहले दिन जेडीए 5250, हेरिटेज नगर निगम 103 और ग्रेटर नगर निगम 21 पट्टे ही वितरित कर पाया.

पट्टा वितरण का टारगेट पूरा नहीं हुआ
पट्टा वितरण का टारगेट पूरा नहीं हुआ

By

Published : Oct 2, 2021, 9:10 PM IST

जयपुर.प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 6 महीने में जयपुर विकास प्राधिकरण को 1 लाख, ग्रेटर नगर निगम को 5400 और रितेश नगर निगम को 10 हज़ार पट्टे वितरित करने का लक्ष्य दिया गया है. जबकि पहले दिन जेडीए 10 हज़ार और दोनों निगम के पास 2500-2500 पट्टे वितरित करने का लक्ष्य था.

हालांकि जेडीए लक्ष्य का आधा जबकि दोनों निगम लक्ष्य के आसपास भी नहीं फटक पाए. जेडीए ने आमजन और भूखण्डधारी अपने घर के पट्टे लेने के लिए जोन कार्यालय और मुख्यालय पहुंचे. भूखण्डधारियों को अधिक से अधिक पट्टे जारी किये जाने के लिए युद्धस्तर पर तैयारियां की गई. ताकि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पट्टे जारी किये जा सकें. हालांकि पहले दिन तैयारियों का कुछ खास फायदा मिल नहीं पाया.

पढ़ें- कांग्रेस सरकार ने विधायकों को बना दिया वसूली अधिकारी, भाजपा कार्यकर्ताओं को किया जा रहा टारगेट: जवाहर सिंह बेढम

उधर, ग्रेटर निगम में महापौर शील धाभाई, आयुक्त यज्ञ मित्र सिंहदेव, उपमहापौर पुनीत कर्णावट ने 5 लाभार्थियों को पट्टे प्रदान किये. मुख्यालय पर कुल 21 लाभार्थियों के पट्टे पहले दिन जारी किये गये. जिसमें कच्ची बस्ती नियमन का पट्टा प्राप्त करने वाले लाभार्थी भी शामिल रहे. इस दौरान ग्रेटर निगम ने अपने 5400 के लक्ष्य को बढ़ाते हुए 10 हजार से ज्यादा लोगों को पट्टे देने का लक्ष्य बनाया.

वहीं हेरिटेज निगम में मुख्य सचेतक महेश जोशी, महापौर मुनेश गुर्जर, उपमहापौर मो. असलम फारूक और आयुक्त अवधेश मीना ने आवासीय पट्टे बांटे. अभियान के तहत लगाये गये शिविरों में 103 पट्टे दिये गये. हवामहल जोन में 37, हेरिटेज मुख्यालय पर 21, सिविल लाइन जोन में 20, आदर्श नगर में 10 और किशनपोल जोन में 15 पट्टे लाभार्थियों को पट्टे दिये गये.

प्रदेशभर में पहले दिन यह रहा आंकड़ा

वहीं प्रदेश में नगरीय निकायों ने पहले दिन 31 हज़ार 832 पट्टे वितरित किये. प्रदेश की 213 नगरीय निकायों ने 14 हज़ार 856 और नगर विकास न्यास, विकास प्राधिकरणों ने 16 हज़ार 976 पट्टे वितरित किये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details