जयपुर. जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) के प्रवर्तन दस्ते ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए जेडीए स्वामित्व के गैर मुमकिन रास्ते में किए गए अतिक्रमण (jda action against encroachment) को हटवाया. गांव जगन्नाथपुरा से देवी सिंह पुरा जाने वाले रास्ते पर अवैध निर्माण कर अतिक्रमण किया गया था.
पढे़ं: सरिस्का में सरकारी भूमि से हटाया गया अतिक्रमण, ग्रामीणों ने किया विरोध
जोन 11 के क्षेत्राधिकार में गैर मुमकिन रास्ते में करीब 600 मीटर लंबाई और 12 से 15 फीट चौड़ाई तक काश्तकारों ने बीते 50 सालों से कब्जा कर अतिक्रमण कर रखा था. यहां तारबंदी, मेड, मिट्टी की डोल, झाड़ियां, लोहे के गेट लगाकर अतिक्रमण किया गया था. जिसे जेसीबी की मदद से हटाया गया. मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि इस आम रास्ते पर स्थानीय काश्तकारों ने जोर जबरदस्ती से दशकों से अवैध रूप से कब्जा कर अपनी जमीनों में मिला रखा था. जिससे स्थानीय लोगों को खेतों में आने-जाने और ट्रैक्टर आदि ले जाने में परेशानी हो रही थी. कार्रवाई के दौरान भी अतिक्रमियों ने शुरू में काफी विरोध किया. लेकिन प्रवर्तन दस्ते की सख्ती और स्थानीय पुलिस की मदद से अतिक्रमण हटाया गया.
बता दें कि प्रवर्तन शाखा सरकारी भूमि, आम रास्ते पर अतिक्रमण के मामलों पर प्राथमिकता से कार्रवाई कर रही है. जोन 11 में की गई कार्रवाई विभिन्न जोन के प्रवर्तन अधिकारी, स्थानीय थाना पुलिस, सेज का पुलिस जाब्ता और प्राधिकरण में उपलब्ध जाब्ते की मदद से प्रवर्तन दस्ते ने कार्रवाई की.