राजस्थान

rajasthan

JDA ने 125 करोड़ की सरकारी भूमि को करवाया अतिक्रमण मुक्त

By

Published : Sep 29, 2020, 4:05 AM IST

जयपुर विकास प्राधिकरण ने सोमवार को 125 करोड़ की सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया है. जेडीए ने पानी पेच दूध मंडी के पास सुभाष नगर शॉपिंग सेंटर में 6125 वर्ग मीटर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया. पिछले कुछ दिनों से जेडीए लगातार अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है.

encroachment in jaipur,  jda action against encroachment
JDA ने 125 करोड़ की सरकारी भूमि को करवाया अतिक्रमण मुक्त

जयपुर.अवैध अतिक्रमण और अवैध निर्माणों के खिलाफ जेडीए की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. जेडीए ने 125 करोड़ रुपए की बेशकीमती सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया है. जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने सोमवार को पानी पेच दूध मंडी के पास सुभाष नगर शॉपिंग सेंटर में 6125 वर्ग मीटर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया है.

पढे़ं:डूंगरपुर: भाजपा की कमेटी ने किया उपद्रव प्रभावित क्षेत्र का दौरा, बीटीपी को बताया नक्सली और आईएसआई

इस बेशकीमती भूमि की अनुमानित कीमत करीब 125 करोड़ रुपए आंकी जा रही हैत. यह भूमि जेडीए स्वामित्व की सरकारी भूमि है, जिस पर अतिक्रमण कर लिया गया था. जेडीए के मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी के मुताबिक जोन 2 क्षेत्राधिकार में पानी पेच दूध मंडी के पास सुभाष नगर शॉपिंग सेंटर में करीब 6125 वर्ग मीटर जेडीए स्वामित्व की भूमि पर अतिक्रमण कर तारबंदी, लोहे लकड़ी का सामान, फर्नीचर डालकर अतिक्रमण कर लिया गया था.

जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने अवैध अतिक्रमण को हटाकर सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया है. अवैध कब्जे और अतिक्रमण को जोन 2 की राजस्व स्टाफ की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते ने जेसीबी और मजदूरों की सहायता से हटवाकर जेडीए स्वामित्व की बेशकीमती भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया है. जिसकी अनुमानित कीमत करीब 125 करोड़ रुपए है. यह कार्रवाई प्रवर्तन अधिकारी जोन 2 और 6, स्थानीय पुलिस थाना शास्त्री नगर का जाप्ता, जेडीए में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड, जोन में पदस्थापित राजस्व स्टॉफ और प्रवर्तन दस्ते द्वारा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details