जयपुर.जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने गुरुवार को पृथ्वीराज नगर योजना स्थित गणेश नगर स्कीम नंबर 22 में बिना अनुमति रेरा का उल्लंघन कर जीरो सेटबैक पर अवैध निर्माण करने पर 51 फ्लैटों को सील कर दिया. जेडीए की स्कीम कल्पना नगर में 2 भूखंडों से अतिक्रमण हटाए गए हैं और जगतपुरा सनफ्लोवर कॉलोनी में भूखंडधारी द्वारा आगे से सेटबैक में किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया है.
जेडीए आयुक्त गौरव गोयल के नेतृत्व में प्रवर्तन शाखा नियम विरुद्ध निर्माण और अतिक्रमणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी के मुताबिक जोन-6 के क्षेत्राधिकार में स्थित गणेश नगर स्कीम नंबर 22 में जेडीए की बिना अनुमति के रेरा का उल्लंघन कर जीरो सेटबैक पर बायलॉज का गंभीर वायलेशन कर सी ब्लॉक में भूखंड संख्या 3, 4, 5 को संयुक्त कर तीन मंजिला अवैध बिल्डिंग में 15 फ्लैटों और प्लॉट नंबर 26, 27, 28, 29 को मिलाकर 4 मंजिला बिल्डिंग में 24 और बी ब्लॉक में भूखंड संख्या 50 में 3 मंजिला बिल्डिंग में 12 अवैध फ्लैट निर्माणाधीन थे.
पढ़ें:गुर्जर आरक्षण आंदोलन : मेनिफेस्टो ही बना गहलोत सरकार के गले की फांस...
नोटिस देने बार-बार अवैध निर्माण रुकवाने और न्यायालय के यथास्थिति के आदेश होने के बावजूद भी मौका पाकर रात में अवैध निर्माण जारी था. अवैध निर्माण में उपयोग लिए जा रहे हो जाए उपकरणों को भी जब्त किया गया है. इसके बावजूद भी निर्माणकर्ताओं द्वारा अवैध निर्माण कार्य जारी रखा गया. 51 अवैध फ्लेटों को जेडीए की अभियांत्रिकी शाखा ने जेडीए एक्ट की धारा 34(क) में सील कर दिया है.