राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्मार्ट ट्रांसपोर्ट के लिए नई पहल, JCTSL का 'चलो' एप लॉन्च - राजस्थान परिवहन विभाग

राजस्थान सरकार ने स्मार्ट सिटी जयपुर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को स्मार्ट और सुगम बनाने की दिशा में एक अनूठा कदम उठाया है. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने रविवार को JCTSL यानि जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड बस का 'चलो' एप लॉन्च किया.

Chalo App Launched, जयपुर न्यूज
जेसीटीएसएल का 'चलो' एप लॉन्च

By

Published : Feb 10, 2020, 7:19 AM IST

जयपुर.जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की लो-फ्लोर बसों को लेकर रविवार को मोबाइल एप लॉन्च किया गया. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने रविवार को जेसीटीएसएल बस का 'चलो' एप लॉन्च किया.

जेसीटीएसएल का 'चलो' एप लॉन्च

स्मार्ट पब्लिक ट्रांसपोर्ट मुहैया करवाने की दिशा में राज्य सरकार ने डिजिटल कदम उठाया है. सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने और आमजन की यात्रा को सुगम बनाने के लिए जेसीटीएसएल के लिये बनाये गये 'चलो' एप का यूडीएच मंत्री ने लोकार्पण किया.

इस एप के जरिए बस में यात्रा करने वाले लोगों को बस की लोकेशन, बस स्टॉप और बस से जुड़ी जानकारी मिल सकेगी. एप से ई-टिकट भी जनरेट किया जा सकेगा. हालांकि अभी ई-टिकट सिस्टम की शुरूआत नहीं की गई है.

पढ़ें- केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सालासर बालाजी में टेका माथा, सिंधु जल समझौते पर दिया बड़ा बयान

1 मार्च 2020 से इस व्यवस्था की भी शुरूआत हो जाएगी. 'चलो' एप पर जीपीएस डिवाइस सिस्टम के जरिए बस की लाइव लोकेशन और जानकारी मिल सकेगी.

यूडीएच मंत्री ने बताया, कि ये एप केवल जयपुर में ही नहीं बल्कि देश के 25 शहरों में कार्यरत है. जिससे जयपुर के किसी निवासी को इन 25 शहरों में जाने पर दोबारा एप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

भविष्य में 'चलो' एप और इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन के जरिए नकद के अलावा ऑनलाइन पेमेंट, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड से भी पेमेंट किया जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details