जयपुर.राजधानी की सिटी ट्रांसपोर्ट सेवा लो फ्लोर बसों में अब जितनी सीट है उतने सवारी बैठकर यात्रा कर सकेंगे. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर JCTSL प्रबंधन ने बसों में 50 फीसदी सीटों पर ही यात्रियों के बैठने की व्यवस्था कर रखी थी. जिसमें JCTSL प्रबंध निदेशक नवीन जैन ने बदलाव किया है.
राजधानी में 4 महीने तक बंद रही सिटी ट्रांसपोर्ट बस सेवा को कोरोना गाइडलाइन के साथ दोबारा शुरू किया गया. शहर वासियों को आने-जाने की परेशानी से राहत मिले, इसके लिए शहर के सभी रूट पर बसों का संचालन शुरू किया गया. लेकिन लो फ्लोर बसों का संचालन JCTSL के लिए घाटे का सौदा साबित हो रहा है.
कोरोना की वजह से लोगों ने बसों से दूरी बना रखी है. आलम ये है कि प्रति किलोमीटर लो फ्लोर बस को महज 5 रुपये की इनकम हो रही है, जबकि खर्चा 60 रुपये का हो रहा है. हालांकि अब JCTSL प्रबंध निदेशक नवीन जैन ने लो फ्लोर बसों में जितनी सीट उतनी सवारी को यात्रा कराए जाने के निर्देश दिए हैं.