जयपुर.ईंधन बचत के क्षेत्र में जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड को राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान मिला है. 1000 तक बस वाली श्रेणी में अक्टूबर 2019 से सितंबर 2020 तक की अवधि में सर्वाधिक ईंधन बचत के क्षेत्र में जेसीटीएसएल को ये अवार्ड मिला है. नई दिल्ली में आयोजित सक्षम 2021 के उद्घाटन समारोह में भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधीन कार्यरत पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ पीसीआरए की ओर से ये अवार्ड दिया गया है.
राजधानी की ट्रांसपोर्ट लाइफ लाइन कही जाने वाली लो फ्लोर बसें ईंधन बचत के मामले में देश में दूसरे नंबर पर रही है. साल 2019-20 की अवधि में जेसीटीएसएल ने 6.3 फीसदी एमपीएल यानी किलोमीटर प्रति लीटर की बढ़ोतरी की. इससे जेसीटीएसएल को करीब 1.5 करोड़ रुपए की सालाना बचत हुई है. इसके लिए शनिवार को सक्षम 2021 के उद्घाटन समारोह में भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधीन कार्यरत पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ पीसीआरए की ओर से जेसीटीएसएल को वर्चुअल अवार्ड दिया गया है.